सामाजिक संस्था यंग इंडिया फाउंडेशन की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर शनिवार को जमशेदपुर के आजाद नगर यीशु भवन से लेकर थाना तक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें ट्रैफिक डीएसपी संजय सिंह ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और सड़क दुर्घटना में कैसे रोक लगाई जाए इसको लेकर छात्र-छात्राओं को जागरुक भी किया उन्होंने बताया कि लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर जान का जोखिम रहता ही है साथी भारी भरकम जुर्माना भी भरना पड़ता है इससे बचने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता है इसे निरंतर चलने की आवश्यकता है.