पप्पू की शिकायत पर बनी सड़क, कहा शुक्रिया जुस्को
जमशेदपुर। सोनारी थाना शांति समिति के सचिव अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जुस्को प्रशासन के द्वारा सड़क का मरम्मत किया गया है।
इस पर धन्यवाद जताते हुए जुस्को प्रशासन को अधिवक्ता पप्पू ने शुक्रिया कहा है।
नवंबर 2023 में पहली बार और फरवरी में दूसरी बार सुधीर कुमार पप्पू ने सड़क की बदहाल स्थिति पर पत्र लिखकर अनहोनी की आशंका जताई थी।
अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार राम मंदिर, बुधरामबस्ती और नवरंग मोहल्ला की सड़क कई आसनों का टूटी थी
और गड्ढे बने हुए थे और दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था।