जमशेदपुर में सड़क हादसा: स्कूटी सवार महिला और पुरुष की मौत, यात्री बस ने मारी टक्कर
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे संख्या 33 पर बड़ाबांकी के समीप सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला एवं पुरुष की मौत हो गई है. मृतकों में बारीडीह निवासी राजेश सोरेन और मोहरदा निवासी अंजना महतो शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार राजेश एवं अंजना आस्था वैली में काम करते थे. चुंकि दोनों एक ही क्षेत्र के निवासी थे और एक ही स्थान में सिविल मजदूर के रूप में कार्यरत थे जिस कारण दोनों एक ही साथ आना जाना करते थे, राजेश का उम्र 50 वर्ष था जबकि महिला अंजना का उम्र 45 वर्ष था,दोनों स्कूटी से जमशेदपुर से आस्था वैली जा रहे थे.
इसी दौरान टाटा से उड़ीसा जा रहे यात्री बस पानी कोच ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने यात्री बस को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.