जामताड़ा: सोमवार को कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला प्रकाश में आया है!इसको लेकर के प्रखंड क्षेत्र के रामपुर निवासी संतोष भंडारी ने उक्त के खिलाफ कुंडहित थाना में कानूनी कार्रवाई कराने के लिए एक आवेदन दिया है!जिसमें लिखा है कि सोमवार को सुबह उनके पिताजी परिमल भंडारी कुछ काम करने के लिए रामपुर से कमलिया जा रहा था!जाने के क्रम में कमलिया गांव के पास दुमका से आ रहे तेज रफ्तार वाहन एसीई सुपर वाहन संख्या डबल्यूबी 37डी 7622 के द्वारा धक्का मारने से उनके पिताजी जख्मी हो गए थे!जहां स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित में भर्ती कराया गया!जहां बेहतर इलाज के लिए चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया! ले जाने के क्रम में रास्ते में उनके पिताजी की मौत हो गई! संतोष भंडारी ने पुलिस प्रशासन से उक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर मदद की गुहार लगाई है!इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 36/20 प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है!जिसका अनुसंधान सअनि कमलेश कुमार यादव करेंगे! थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन को जप्त कर लिया गया है!साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है!