- आमजनों में विभिन्न नदियों/जल श्रोतों को स्वच्छ बनाने को ले जागरूकता के लिए वाकाथान का हुआ आयोजन
- चास गरगा नदी घाट पर चला स्वच्छता अभियान, वाकाथान बोकारो हवाई अड्डा से शुरू होकर गरगा नदी जाकर हुई समाप्त
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बोकारो : नमामि गंगे अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को विभिन्न नदियों/जल श्रोतों को स्वच्छ रखने को लेकर जिला गंगा समिति द्वारा वाकाथान का आयोजन किया गया। वाकाथान का नेतृत्व जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) श्री रजनीश कुमार ने किया। मौके पर डीआरडीए निदेशक श्रीमती मनेका, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा आदि उपस्थित थे।
वाकाथान की शुरूआत बोकारो हवाई अड्डा से गुब्बारा उड़ाकर किया गया। वाकाथान हवाई अड्डा से शुरू होकर टाउन हाल होते हुए होकर गरगा नदी पहुंच समाप्त हुई।
मौके पर अपने संबोधन में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) श्री रजनीश कुमार ने कहा कि मानव जीवन में विभिन्न नदियों/जल श्रोतों का काफी अधिक महत्व है। सभी सभ्यताओं का विकास नदी तट के समीप हुआ है। अगर यह नदियां/जल श्रोत स्वच्छ है – सुरक्षित हैं, तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित है। आमजनों में अपने आस – पास के नदियों/जल श्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए जन जागरूकता उद्देश्य से इस वाकाथान का आयोजन किया गया है। उन्होंने आम लोगों से नदियों/जल श्रोतों को स्वच्छ बनाने का अपील किया।
उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा ने कहा कि नमामि गंगे के तहत जागरूकता के उद्देश्य से वाकाथान का आयोजन किया गया। हमेशा से हमारा जीवन इन नदियों/जल श्रोतों पर निर्भर रहा है। उन्होंने आम जनों से अपने आस पास के नदियों/तालाबों एवं अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ बनाने को लेकर आगे आने का आह्वान किया। कहा कि हम सब अपना थोड़ा – थोड़ा सहयोग करें तो नदियों/जल श्रोतों को स्वच्छ रखने का संकल्प पूरा होगा।
इससे पूर्व, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों/आम जनों/सिविल डिफेंस/विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों आदि के द्वारा चास स्थित गरगा नदी पुल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार ने उपस्थित सभी को दामोदर/गरगा नदी समेत अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता ही सेवा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि ‘हम अपने क्षेत्र के दामोदर/गरगा समेत अन्य जल श्रोतों) तट को साफ – सुथरा रखेंगे एवं यहां रहने वाले लोगों को भी दामोदर/गरगा समेत अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे। हम दामोदर/गरगा समेत अन्य जल श्रोतों में कूड़ा – कचरा व पालिथीन नहीं डालेंगे। हम हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करेंगे। हम अपने घरों के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढ़ा बनाएंगे। हम दामोदर/गरगा समेत अन्य जल श्रोतों में बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करेंगे। हम बची हुई पूजा सामग्री को मिट्टी में दबा देंगे। हम खुले में शौच के बजाय शौचालय का प्रयोग करेंगे। हम एक बार प्रयोग के बाद फेंक दी जाने वाली वस्तुओं को पुनः उपयोग नहीं करेंगे। उपस्थित सभी ने इन पंक्तियों का दोहराव किया।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता बुन, सहायक नगर आयुक्त सुश्री प्रियंका कुमारी, सहायक नगर आयुक्त जयपाल मुंडा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सिविल डिफेंस के डा. एस पी वर्मा, नमामि गंगे के परियोजना पदाधिकारी श्री प्रितम कुमार समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।