जामताड़ा: नाला प्रखंड के पाकुरिया निवासी 60 वर्षीय पूर्णचंद्र मोहली का पश्चिम बंगाल के रानीगंज आनंद लोक नामक होस्पिटल में इलाज के दौराण मौत हो गयी|यह बात उनके पुत्र प्रशांत कुमार मोहली ने बताया|मालुम हो कि पूर्णचंद्र मोहली सरकारी शिक्षक के रूप में नाला प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय देवलकुंडा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित थे|मृतक के पुत्र प्रशांत कुमार मोहली ने बताया कि उनके पिता जी किडनी के बिमारी से ग्रसित था तथा 2 साल से डायलेसिस भी कराना होता था|इस प्रकार सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो जाने से परिवार वालों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी शौक की लहर दौड़ पड़ी|परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है|