गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी (बेगूसराय) नावकोठी प्रखंड अंतर्गत समसा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू विजयी हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रौधनी महतों को 271 वोटों से हराकर विजय प्राप्त की। अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू को 1930 मत मिला वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रौधनी महतों को 1659 वोटों से संतोष करना पड़ा। नवनिर्वाचित मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू दिवंगत मुखिया हेमा मौर्या के भांजे हैं। नवनिर्वाचित मुखिया अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू से समसा की जनता को बहुत अपेक्षाएं हैं। सबसे बड़ी बात है कि यह युवा और तेजतर्रार नेता माने जाते हैं और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। इनसे भय और भ्रष्टाचार मुक्त समसा का निर्माण, बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर समाज के निर्माण की आशा समसा पंचायत की जनता को है। वहीं सरपंच पद पर बाबू साहेब उर्फ पंकज अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामप्रवेश महतों को 151 वोटों से हराकर जीत हासिल की। बाबू साहेब को 1363 और रामप्रवेश महतों को 1212 वोट मिला। समसा क्षेत्र संख्या 12 से पंचायत समिति पद के लिए गौतम गोस्वामी को 1715 वोट मिला और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विकास कुमार को मात्र 704 वोटों से संतोष करना पड़ा। इस प्रकार गौतम गोस्वामी 1011 वोटों से जीत हासिल की। समसा क्षेत्र संख्या 13 से पंचायत समिति पद के उम्मीदवार रंजीत महतों 895 वोट पाकर जीत दर्ज की। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज महतों भी 577 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। इस प्रकार रंजीत महतों 318 वोटों से विजय प्राप्त करने में सफलता हासिल की। नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और वार्ड पंच को समसा की समस्त जनता ने बहुत बहुत बधाई दी ।