बोकारो में होमगार्ड की बहाली 21से 7 तारीख तक चलेगा। पहला दिन जरीडीह प्रखंड के अभियार्थीयो दौर हुआ था आज रद्द करने की मांगों को लेकर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी के ज्ञापन दिया गयी।
अभियार्थीयो का आरोप है की हम लोग को वर्षा में ही दौड़ कराया गया जबकि हमलोग भी विरोध किए थे की वर्षा में कैसे हमलोग दौड़गे लेकिन हम लोग की नही सुनी गई दौर उसी कीचड़ में दौर कराया गया। हमलोगों का भी मांग है की 21 तारीख का बहाली जरीडीह प्रखंड का कैंसिल कर दूसरा दिन दिया जाए जैसे और का कैंसिल किया गया है।
इसी को लेकर बोकारो डीसी को ज्ञापन दिए है डीसी ने आश्वासन दिए है। अगर हमारी मांगों को नही पूरा किया गया तो कोर्ट जाएंगे और आंदोलन भी करेगे।