मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत नवनिर्मित डायवर्सन हल्की बारिश में बह जाने से बस्तीवासियों में आक्रोश
पूर्वी विधानसभा अंतर्गत लाल भट्ट ठीक ठाक पुलिया को तोड़कर 10माह पूर्व 2करोड़ की लागत से विशेष प्रमाडल के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सेतु अंतर्गत नवनिर्मित पुलिया हेतु डायवर्सन का निर्माण किया गया था जो एक माह में दो बार हल्की बारिश में ही बह गया संबंधित अभियंता को आगाह करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई
आज परिणाम यह हुआ कि दिनांक 6 अगस्त को संध्या हल्की बारिश में ही डायवर्सन पुण फिर से एक बार बह गया जिसकी वजह से लाल भट्ट के लोगों का संपर्क शहर से टूट गया जिससे आम जनमानस को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
बदलते मौसमी से उत्पन्न बीमारियों से कई लोग ग्रसित होने के कारण लोग अस्पताल भी नहीं जा पा रहे हैं कई लोगों का तो रोजगार चौपट सा हो गया है ना कहीं आ रहे ना जा पा रहे हैं ठेला टेंपो तो एकदम ही नहीं जा रहा और आ रहा बच्चों को स्कूल आने-जाने में हो रही है
दिक्कत इससे स्थानीय जनता में काफी रोस है उम्मीद जताई जा रही है कि यदि आज विभागीय कार्रवाई से संध्या तक अगर कोई समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया