डीएम ने जिला स्तरीय समस्याओं के त्वरित निष्पादन का दिया अश्वासन
बेगूसराय :गुरुवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष साकेत सुमन, प्रधान सचिव रामकल्याण पासवान, जिला सचिव दिलीप कुमार, प्रखंड अध्यक्ष चेरियाबरियारपुर डॉ मोहन कुमार,आदि के साथ जिलाधिकारी बेगूसराय के साथ बैठक हुई बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा मौजूद थे। संघ के प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी को बिंदुवार समस्या समाधान के लिए अवगत कराया जिस पर नियमावली 2020 में यह वर्णित है कि अहर्ता प्राप्त शिक्षक जिन्होंने 12 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण कर लिए हैं ऐसे शिक्षकों को वेतन उन्नयन ,कालबध
का लाभ देने का प्रावधान है जिस पर जिलाधिकारी ने स्थापना डीपीओ को पत्र निर्गत करने का निर्देश दिए। नवगठित नगर परिषद बलिया ,बखरी तेघरा ,बरौनी में मुख्यालय के 8 किलोमीटर की परिधि में अवस्थित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को 8% आवास भत्ता का लाभ देने हेतु संघ ने पत्र निर्गत करने का मांग किया था राज्य के दर्जनों जिले में पत्र निर्गत किया जा चुका है जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए आज ही पत्र निर्गत करने का आदेश दिया।
वर्ग 1 से 5 तक में कार्यरत B.Ed की योग्यताधारी शिक्षकों को B.Ed उतीर्णता की तिथि से प्रशिक्षित शिक्षक का लाभ देने का प्रावधान राज्य के कई जिलों में लाभ प्रशिक्षित शिक्षक का लाभ देने हेतु पत्र निर्गत परंतु बेगूसराय में पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है बार-बार संघ के अनुरोध पर इस विषय पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने इस मामले को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिए। नवनियुक्त शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने नवम्बर 2022 में पत्र निर्गत कर जिले के सभी बीईओ को नव नियुक्त शिक्षको का सेवा पुस्तिका संधारण कर स्थापना कार्यालय में जमा करना था सभी बीईओ ने आदेश का अवहेलना किया।
इस बिंदु पर जिलाधिकारी महोदय ने स्वयं संज्ञान लेते हुए संबंधित बीईओ पर करवाई करने का वचन दिया। जिले के लगभग सात हजार नियोजित शिक्षकों का 67 माह का यूटीआई राज्य अंश की राशि बकाया है जो कि स्थापना डीपीओ की शिथिलता के कारण लंबित है जिलाधिकारी ने डीपीओ स्थापना को राज्य से राशि मांग करने की निर्देश दिए। स्थापना कार्यालय में जमा मातृत्व अवकाश, रुवनावकाश नव प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन विभिन्न प्रकार का बकाया है जो बरसों से जमा है जिसका निष्पादन आज तक नहीं हुआ है ईपीएफ जो मृत शिक्षकों का है वैसा फाइल जो स्थापना कार्यालय में धूल फांक रहा है वैसे सभी का निष्पादन 3 दिनों में करने का निर्देश डीएम साहब ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
को दिया।
जिला पदाधिकारी से वार्ता के बाद संघ के प्रतिनिधियों के बैठक गांधी स्टेडियम में हुई समाधान यात्रा के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री के बेगूसराय आगमन पर घेराव के लिए अगली रणनीति पर विमर्श किया जा रहा है संघ के प्रधान सचिव रामकल्याण पासवान ने कहा सभी समस्या का समाधान 3 दिनों के अंदर नहीं होता है तो संबंधित सभी शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा उत्पन्न किए जा रहे समस्या को समाधान हेतु माननीय मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे ।
मौके पर जिला सचिव दिलीप कुमार , संजय कुमार हिटलर ,चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन कुमार ना कोठी प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार गढ़पुरा प्रखंड अध्यक्ष हरेराम कुमार बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार सिंह साहेबपुर कमाल अध्यक्ष शहजाद उर्फ कछु,बछवारा प्रखंडअध्यक्ष साकेत कुमार सिंह, संजीव कुमार ,सुमंत कुमार सुमन, प्रमोद राम ,आनंद कुमार ,मो आफाक बरौनी प्रखंड सचिव अनिल शर्मा तथा तेघड़ा प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ,मो मुस्तफिज ,अपन कुमार पांडव,एवं जिला सचिव रंजीत कुमार एवं जिला मीडिया प्रभारी उपेंद्र चौधरी उपस्थित थे.