रोलाडीह हाई स्कूल में 6 कमरों का बनेगा भवन, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने किया भूमि पूजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
चक्रधरपुर प्रखंड के हतनातोडांग पंचायत स्थित रोलाडीह हाई स्कूल छह कमरों का भवन बनेगा। जिसका गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। यह भवन डीएमएफटी फंड से 55 लाख रुपये की लागत से बनेगा। गुरुवार को गांव के देहुरी बैगो सामड के द्वारा भवन निर्माण को लेकर विधिवत भूमि पूजा किया गया। तत्पश्चात विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, मुखिया बेलमती बांकिरा आदि ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का आधारशिला रखा। मौके पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत की गई। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि रोलाडीह हाई स्कूल चक्रधरपुर विधानसभा में एक शैक्षणिक ऐतिहासिक धरोहर है। यहां से कई लोग शिक्षा ग्रहण कर देश में विभिन्न पदों पर रह कर सेवा दे रहे हैं। जिस कारण इस धरोहर को सुरक्षित रखना हमारा कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल का उन्नति हो इस पर ध्यान देना है। क्योंकि यह ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा स्कूल है। इस स्कूल में करीबन 1200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में डीएमएफटी फंड से छह कमरों का भवन तैयार होगा, जिसका आज भूमि पूजन किया गया। उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि वे अच्छी से पढ़ाई करें और स्कूल का नाम रोशन करें। इस अवसर पर मुख्य रुप से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जोसेफ टोपनो, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोतीलाल मुखी, टिंकू प्रधान, ठेका कंपनी के मुकेश साव, संजीव विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता, लोचन मोहाली, मुंडा पोंडे सामड, शिक्षक संजय प्रधान, दीनानाथ प्रधान, दीप्ती बरजो, रामलाल महतो, मुखिया हांसदा समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थी मौजूद थे।