छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में रेड अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ ओला गिरने की चेतावनी
राष्ट्र संवाद(छःग)कमाल अहमद
मौसम विभाग के अनुसार आज शाम तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है
आज राजधानी रायपुर,कोरबा समेत कई जिलों में बादल छाए रहे
रायपुर:- 14 मई आज मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है।इसी बीच मौसम विभाग का अलर्ट जारी किया गया मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी रायपुर,कोरबा समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए हैं। शाम तक तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी रायपुर, बलौदा बाजार, न्यायधानी बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव होने के बारे में कहा कि, प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभवना जताई है। दक्षिण बस्तर में ओलावृष्टि और बारिश के बाद तापमान गिरने की संभावना भी है। लोग तेज धूप की तपन और बे हिसाब गर्मी से परेशान थे, अगर यह बारिश होती है तो लोगों को राहत मिलेगी।