” जागरूकता से ही सुरक्षा संभव है “सेनेटाइजर का छिड़काव
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टेल्को क्षेत्र में स्थित रत्नम सोसाइटी की प्रबंध समिति ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने कैंपस में सेनेटाइजर के छिड़काव का कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामूहिक रूप से जागरूकता का प्रसार करना और कोविड 19 के बचाव के लिए एक सार्थक संदेश देना था ।
इस अभियान के तहत रत्नम कैंपस के
पचास परिवारों के दरवाजे ,सीढ़ियाँ ,सीढ़ी की रेलिंग, ग्रिल तथा गैरेज में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया।
इस कार्यक्रम को अपार्टमेंट के केयरटेकर श्री मजूमदार के द्वारा, सर्व श्री सुब्रता दास, पी के देव तथा सोसाइटी के अध्यक्ष श्री बी कृष्णा राव के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया। इस जागरूकता भरे कदम के संयोजन का कार्य मुख्य कार्यपालक किशोर कुमार ने किया।
छिड़काव के बाद आम सदस्यों ने समिति की इस जागरूकता की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया। साथ ही सबों ने मिलकर सरकारी दिशा निर्देशों के पालन करने और कोरोना को हराने का संकल्प लिया।