संस्थापक दिवस समारोह में भाग लेने पहुंचे रतन टाटा हॉकी स्टेडियम के छात्रावास का किया उद्घाटन
जमशेदपुर संस्थापक दिवस के पूर्व संध्या पर रतन टाटा और चंद्रशेखरन ने जुबली पार्क में लाइटिंग संस्थापक जैन टाटा को दी श्रद्धांजलि रोशनी से जगमगाया पार्क
टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे जुबली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन किया और जैन टाटा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी लाइट स्विच ऑन करते ही पूरा पार्क रंग-बिरंगी रोशनी से दमक उठा
रतन टाटा ने पिता के सपनों को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित करते हुए टेल्को में नवल टाटा हॉकी एकेडमी के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन और बॉयज हॉस्टल का उद्घाटन भी किया मौके पर हॉस्टल में घूमकर सुविधाओं का जायजा भी लिया
ज्ञात हो कि टाटा ट्रस्ट के सहयोग से नवल टाटा हॉकी स्टेडियम बना है नवल टाटा हॉकी एकेडमी का शिलान्यास मार्च 18 को रतन टाटा ने ही किया था नवल टाटा जिन्होंने 15 वर्षों तक भारतीय ओलंपिक संघ का नेतृत्व किया था इनके कार्यकाल में भारत ने तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे
दूसरी तरफ
जमशेदपुर: तीन जगहों पर खुला इलेक्ट्रॉनिकल चार्जिंग प्वाईंट, संस्थापक दिवस से लोगों को मिलेगी सुविधा
जुस्को के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के अधिकारी सुकन्या दास ने बताया कि जुस्को शुरू से ही पर्यावरण के प्रति सजग रही है, जमशेदपुर शहर कैसे क्लीन और ग्रीन रहे, उसके लिए जुस्को को ओर से हमेशा प्रयास किया जाता रहा है, उसी उद्देश्य से जुस्को अपने अधीन चलने वाली सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रॉनिक करने जा रही है, ताकि प्रदूषण मुक्त शहर रहे, इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है.
मुफ्त में वाहन चार्जिंग की सुविधा
सुकन्या दास ने बताया कि जमशेदपुर के तीन जगहों पर चार्जिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिसमें वैसे वाहन चालक जिसके पास इलेक्ट्रॉनिक वाहन हैं, वे अपने वाहनों को चार्ज करा सकते हैं, उनसे चार्जिंग का पैसा नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह चार्जिंग सेंटर बिष्टूपुर स्थित जुस्को कार्यालय के पास, बिष्टूपूर के बैंक ऑफ बडौदा के पास और नार्दन टाउन में खोला जा रहा है.