राष्ट्र संवाद
————-
राष्ट्र का संवाद,
राष्ट्र संवाद हूँ मैं
आपकी आवाज
आपकी पहचान हूँ मैं।
दुनिया भर की खबरें
आप तक लाऊँ,
आपका संदेश
लोगों तक पहुँचाऊं,
आप की ताकत,
आप की शान हूँ मैं ,
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ
राष्ट्र संवाद हूँ मैं ।
गहरी नींद में सोने वाले,
अफसरों को जगाऊँ
सरकार के काले चिट्ठे खोल,
उसे आइना दिखाऊँ
जनता की ताकत,
जनता की आवाज हूँ मैं ,
राष्ट्र का प्रहरी
राष्ट्र संवाद हूँ मैं।
सही बुरे की
असली पहचान,
बिकाऊ प्रवृत्ति से
बिल्कुल अनजान
अपनी उपलब्धि का
नहीं है गुमान
राष्ट्र की गरिमा,
देश की शान हूँ मैं।
जी हाँ,
राष्ट्र की शक्ति
राष्ट्र संवाद हूँ मैं ।
निर्भीक पत्रकारिता
प्रेस की गरिमा,
कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार,
समय का पाबंद
सजग पहरेदार हूँ मैं
जी हाँ
राष्ट्र का भक्त,
राष्ट्र संवाद हूँ मैं ।
हो रहा हो अत्याचार,
व्यभिचार की भरमार हो,
कोरोना का हाहाकार,
अस्त-व्यस्त कारोबार हो,
सबको राह दिखाने वाला,
सच्चा मददगार हूँ मैं।
राष्ट्र का हमदर्द ,
राष्ट्र संवाद हूँ मैं।
राष्ट्रभक्ति की भावना
उन्नत समाज की कामना
सच की जीत,
झूठ का हार,
व्याप्त भ्रष्टाचार पर
कड़ा प्रहार हूँ मैं
जी हाँ
राष्ट्र का सजग निगाह,
राष्ट्र संवाद हूँ मैं,
आपका संवाद,
राष्ट्र संवाद हूँ मैं।
मनोज कुमार सिंह(गुणी)
शिक्षक
हिंदुस्तान मित्र मंडल मध्य विद्यालय,गोलमुरी