खाद्यान्न कारोबारी एवं व्यवसायिक संगठनों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
407 वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार डोबो निवासी जवाहरलाल कुम्भकार बुरी तरह घायल
मानगो में पानी की समस्या को देखते हुएनिजी मिनी टैंकर से शुरू की पानी की सप्लाई
झारखंड राष्ट्रीय फिल्ममहोत्सव झारखंड एवं शहर की गरिमा और मान को बढ़ाया
रिश्ते का कत्ल सनसनी
जमीन के नापी और सीमांकन को लेकर आदिवासी परिवार ने जिले के उपायुक्त को फरियाद लगाया
सरायकेला जिले के कपाली ओपी अंतर्गत नगर परिषद कार्यालय के समीप 407 वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार डोबो निवासी जवाहरलाल कुम्भकार बुरी तरह घायल हो गए. वहीं 407 चालक को भी गंभीर चोटें आईं हैं. दोनों घायलों को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि साइकिल सवार जवाहरलाल कुंभकार पैदल ही डोबो की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में 407 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे जवाहरलाल कुंभकार घायल हो गए. हालांकि 407 का चालक कैसे घायल हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. 407 चालक नशे में नजर आया.
जमशेदपुर बुलडोजर से दहशत
जमशेदपुर में इन दिनों जिला प्रशासन और टाटा का बुलडोजर खूब चल रहे हैं. जहां- जहां टाटा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण है वहां- वहां टाटा का बुलडोजर जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने में जुटा है. बुधवार को कदमा क्षेत्र के मरीन ड्राइव मुख्य सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान जुस्को और जिला प्रशासन की मौजूदगी में दर्जनों अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी बता दें कि विगत एक हफ्ते के भीतर बिरसानगर, गोविंदपुर, जुगसलाई और कदमा क्षेत्र से टाटा की जमीन पर से जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाया है.
मानगो में पानी की समस्या को देखते हुएनिजी मिनी टैंकर से शुरू की पानी की सप्लाई
मानगों में बढ़ते जा रहे हैं पानी कि विकराल समस्या को देखते हुए 2100 लीटर का निजी मिनी टैंकर से मानगो में निशुल्क पीने के पानी का वितरण का शुरुआत संकोसाई रोड नंबर 5 के जयगुरु नगर में किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक श्री कुणाल सारंगी ने नारियल फोड़कर और अगरबत्ती जलाकर आज जरूरतमंद लोगों के बीच पानी वितरण का कार्य का विधिवत शुभारंभ किया । मानगों नगर निगम में दो प्रकार के टैंकर मौजूद है जो ट्रक और ट्रैक्टर में लगा हुआ हैं मानगो एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है पतले और सकरे रास्ते में अधिकांश आबादी बसी हुई है जहां नगर निगम का टैंकर नहीं जा पाते हैं लोगों को अपने घर से पैदल बहुत दूर जाकर कभी कबार पानी मिल पाता है जिसे ढोते ढोते उनकी हालत खराब हो जाती है मानगो के हर पतले और सकरे गली में जो टैंकर जा सके जिससे जरूरतमंद के दरवाजे के मुहाने में आसानी से पानी पहुंच सके । 15 जून तक यह सेवा मानगो में जारी रहेगी । प्रातः 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक मानगों में टैंकर के द्वारा निशुल्क जलापूर्ति की जाएगी । टैंकर में मोबाइल नंबर भी दिया गया है साथ ही हर क्षेत्र में जाकर लोगों को नंबर उपलब्ध कराया गया है जिससे लोग जरूरत पड़ने पर पानी के लिए संपर्क कर सकते हैं रोस्टर के हिसाब से पानी का वितरण जरूरतमंद इलाकों में किया जाएगा ।
झारखंड राष्ट्रीय फिल्ममहोत्सव झारखंड एवं शहर की गरिमा और मान को बढ़ाया
Jnff वर्ष 2018 एवं 2019 के झारखंड राष्ट्रीय फिल्ममहोत्सव ने मील के पत्थर स्वरूप अपनी एक अलग छटा बिखेरते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर झारखंड एवं शहर की गरिमा और मान को बढ़ाया, जिससे पूरे भारतवर्ष में सराहना इस कार्यक्रम में कॉल फॉर एंट्रीज यानी फिल्म सबमिशन करने हेतु वार्ता रखी गई है जिसमें आगामी 30 अप्रैल तक पहली डेडलाइन एवं 31 जुलाई दूसरी डेडलाइन रखी गई है फिल्म को जमा करने
के लिए तीन कैटेगरी का निर्धारण किया गया है नेशनल कैटेगरी, झारखंड कैटेगरी, एवं इंटरनेशनल विंडो जिसमें सभी पूरे देश वर्ष में से फीचर फिल्म शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, म्यूजिक एल्बम आप जमा कर सकते हैं यह जमा करने के लिए www.inff.in एव filmfreeway.com/inff पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमारे संरक्षक पूर्वी घोष संरक्षक सुखदेव महतो, संरक्षक भरत
सिंह एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर दीपेंद सिन्हा मोहम्मद निजाम, के निशान एवं टेक्निकल मैंबर में
मनमोहन मिश्रा मोना लिसा मिश्रा रिशु सिंह अभिषेक पड़गी मौजूद रहे। संजय उदय सतपथी एवं राजू मित्रा ने बताया कि यह फिल्म फेस्टिवल झारखंड की सबसे बड़ी फिल्म महोत्सव है जिसमें बॉलीवुड के एवं फिल्म जगत के प्रे देश के फिल्मकार भाग लेते हैं
रिश्ते का कत्ल
चाईबासा के गुदड़ी थाना अंतर्गत जमुताई गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी फिर खुद का भी गला काटकर आत्महत्या का असफल प्रयास किया घटना के बारे में जानकारी उसके बच्चों के द्वारा सबेरे गांव वालों को हुई घटना के बारे बताया जाता है कि 35 वर्षीय सुनील बरजो की 2021 दिसंबर माह में मानसिक संतुलन बिगड़ गई थी जिसका इलाज किए जाने पर स्वस्थ हो गया था लेकिन बीते तीन-चार दिनों से अजीब तरीके का हरकत करने लगा किसी भी 25 अप्रैल को देवराज अपनी पत्नी सुखमणि के सोए हालत में घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से गला काट कर हत्या कर दी और खुद भी अपना गला काट लिया जिसकी जानकारी मिलने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना गुदड़ी थाना को दी गई जहां से पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया वही घायल पति को सोनवा के अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद उसकी स्थिति को देखते हुए उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन यहां भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज किया जा रहा है किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद पति ने पत्नी की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी फिर खुद भी आत्महत्या का असफल प्रयास किया है इस मामले में पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस की अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है
जमीन के नापी और सीमांकन को लेकर आदिवासी परिवार ने जिले के उपायुक्त को फरियाद लगाया
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमडीह क्षेत्र में एक आदिवासी परिवार के जमीन को दूसरे व्यक्ति द्वारा कब्जा किया जा रहा है , जमीन के नापी और सीमांकन को लेकर आदिवासी परिवार ने जिले के उपायुक्त को फरियाद लगाया ।
फरियादी महिला सरिता हो ने कहा कि उनका जमीन लगभग साढ़े चार एकड़ है और उक्त जमीन में जोगेन महतो नाम के व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है, फरियादी महिला द्वारा लगातार अंचल कार्यालय में इसको लेकर नापी करवाने और उनकी जमीन उन्हें दिलवाने की फरियाद लगा चुके है बावजूद इसके अभी तक करवाई नही हुई , इन्होंने कहा कि जिले को उपायुक्त जल्द से जल्द उनकी जमीन की नापी करवाये और उन्हें उनका अधिकार दिलवाए ।
खाद्यान्न कारोबारी एवं व्यवसायिक संगठनों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
पिछले महीने झारखंड विधानसभा में कृषि कर के रूप में दो प्रतिशत अतिरिक्त कर लेने का प्रस्ताव पारित होने के बाद से राज्य भर के खाद्यान्न कारोबारी एवं व्यवसायिक संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसको लेकर व्यापारी चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए इस बिल को वापस लिए जाने की मांग की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि इससे न केवल व्यापारियों को नुकसान होगा बल्कि महंगाई बढ़ेगी और ग्राहकों को अतिरिक्त कर चुकाना होगा. जिससे व्यापारी के साथ आम नागरिकों को नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि कर के जरिए राजस्व बढ़ाने से सरकार की किरकिरी होगी. राजस्व बढ़ाने के और भी कई तरीके हैं. उन्होंने बताया कि यह एक काला कानून है और इसे वापस लेने तक राज्य भर के कारोबारी और व्यवसायिक संगठन आंदोलित रहेंगे.