डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
1मेष राशि– आज आपका चंद्रमा कमजोर है अपने आप पर पूरा नियंत्रण रखेगा किसी के बहकावे में आकर अपना धन नष्ट नहीं कीजिएगा अपनी योजना किसी को नहीं बताइएगा और क्रोध में आकर भावुकता में आकर विवाद नहीं कीजिएगा
2 वृष राशि —
व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज आपका दिन बहुत सुंदर है शिक्षा के क्षेत्र में प्रशासन के क्षेत्र में या फिर उद्योग जगत छोटे-मोटे कारखाने गृह उद्योग सबके लिए आज अच्छी सफलता का दिन है बृहस्पति और मंगल आपके सहायक सिद्ध होंगे सामाजिक कार्य कर सकते हैं
3 मिथुन राशि —
आज आपका पुरुषार्थ आपका व्यक्तित्व आपका प्रयास और सटीक योजना आपके लिए वरदान सिद्ध होंगे आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत सुंदर है सामाजिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी अच्छा दिन है अपने बोलने पर नियंत्रण रखिएगा और किसी के हित में इतना ही सहायता दीजिए कि आपको अपने क्षति नहीं हो
4 कर्क राशि —
आपकी राशिफल किसी भी प्रकार की समस्या आज नहीं है आपके पुरुषार्थ की परीक्षा होगी आज आपके आत्म बल और बुद्धिमता की परीक्षा होगी आप जिस भी व्यवसाय से जुड़े हैं अर्थापर्जन के लिए आपने जिस भी क्षेत्र को चुना है आज आपके लिए बहुत सुंदर दिन है
5 सिंह राशि –
आपकी राशिफल सूर्य और शनि दोनों की प्रभाव कार्य दृष्टि है आप जिस प्रकार से आज का दिन बिताना चाहेंगे आप जिस प्रकार से आमदनी चाहेंगे आपको इस प्रकार से सफलता मिलेगी एक आत्म चिंतन कीजिए लगभग दिन भर की रूपरेखा तैयार कीजिए और योजना बनाकर आगे बढ़िया एक के बाद एक सफलता मिलती जाएगी
6 कन्या राशि —
बहुत सोच समझ कर आज निर्णय लीजिएगा अपनी योजना बनाइएगा और ध्यान रहे आवेश में आकर क्रोध में आकर आप अपना काम अपने ही नहीं बिगाड़िए अर्थापर्जन के दृष्टिकोण से प्रतिष्ठा मान सम्मान के दृष्टिकोण से आज आपका दिन अच्छा है कहीं भी किसी के साथ विवाद नहीं कीजिए जो
7 तुला राशि —
एक के बाद एक सफलता मिलेगी समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी अपने मान मर्यादा का आप ध्यान रखिए क्योंकि आज जो काम असंभव थे वह काम सब संपन्न होने जा रहे हैं तानाशाही प्रवृत्ति पर नियंत्रण कीजिएगा और अपने कब से संबंधी समस्या पर ध्यान रखिएगा व्यवसाय के दृष्टिकोण से आज का दिन ऐतिहासिक है
8 वृश्चिक राशि —
आज का दिन आपकी सफलता के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक होगा आप जो भी कदम उठाने जा रहे हैं सोच समझ कर इसीलिए आज आप पर समाज और प्रशासन सबका सहयोग होगा आपका बिगड़ा हुआ काम आगे बढ़ेगा
9 धनु राशि —
योजना आपने मीना से बनाई है और उसमें सफलता नहीं मिली है तो आज सफलता की पूरी संभावना है संभाल कर आगे बढ़े किसी से बात करते हुए भावुक ना हो आपकी उदारता का गलत लाभ उठा सकता है और आप भारी परेशानी में पढ़ सकते हैं ईश्वर की कृपा से आज अपने आध्यात्मिक रुचि रहेगी सामाजिक गतिविधि बढ़ेगी तो कोई खास परेशानी आपको नहीं होगी
10 मकर राशि —
बहुत सुंदर संजोग है आज आपकी राशि पर किसी भी दुष्ट ग्रह की दृष्टि नहीं है आपका पुरुषार्थ और आपका व्यक्तित्व आज सर चढ़कर बोलेगा और हाथों-हाथ सफलता मिलेगी जहां भी रुका हुआ काम है पैसे रुके हुए हैं आपको गंभीर सफलता मिलेगी भारी नुकसान आज सफलता में बदल सकता है अपने आप को प्रसन्न रखिए शांत रखिए
11 कुम्भ राशि —
आपकी राशि पर जिन ग्रहण का प्रभाव है सारे ग्रह सफलता देने वाले हैं आपको सहज रूप में सफलता मिलेगी आज उसे सफलता को अच्छा उपयोग कीजिएगा
12 मीन राशि —
अपने आप पर नियंत्रण रखिए आज ध्यान रहे भावुक होकर क्रोध में आकर कोई ऐसा निर्णय नहीं लीजिए जो आपको बर्बाद कर दे आपके परिवार को जीना मुश्किल करते आज का दिन आपके लिए वरदान बैंक आया है हर प्रकार से सफलता मिलेगी आपको कोई लाख विवाद करना चाहे झगड़ा करना चाहे आप नहीं कीजिएगा आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503