डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी प्रस्तुत राशिफल
मेष राशि–
आज आप कोई भी काम बिना दबाव के कीजिए हर बात में दूसरे का हस्तक्षेप आज स्वीकार नहीं कीजिए अपने अनुसार आप सोचिए इसके बाद गुणा भाग करके जैसा उचित होता है आज का निर्णय लीजिए आज आप अपने काम को आगे बढ़ाइए।
वृष राशि —
आर्थिक समृद्धि की प्रबल संभावना नए काम पूरी सफलता की संभावना राजयोग है आज आपके भाग्य में सब कुछ ठीक-ठाक है आप नौकरी करते हैं तो वहां भी ठीक है आपने जहां अपने संपर्क की बढ़ोतरी की है अपने संपत्ति की बढ़ोतरी की है दोनों जगह आज आपको चांदी ही चांदी है बस आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना है
मिथुन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए कफ और पित्त से संबंधित अगर समस्या आपको है एलर्जी की समस्या है तो आज खानपान में और रहन-सहन में थोड़ा सा नियंत्रण में रहिए पूरे दिन आपको प्रसन्न वातावरण मिलेगा तो उसका लाभ उठाइए
कर्क राशि —
अपने घर में नौकरी में व्यावसायिक प्रतिष्ठान में और जहां भी अपने अपने कंधे पर दायित्व और काम करने का बोझ लिया है आज हर जगह आपको सफलता है लोग आप में अपनी सफलता देखेंगे आशा भरी दृष्टि से आपको देखेंगे तो राजनीति में है चाहे नौकरी में है या किस है या उद्योग के मालिक हैं आज आपको बहुत सारे दायित्व का पालन करना होगा और बहुत नए अवसर आ सकते हैं तो आप शौक श्रृंगार से आज दूर रहेगा जीवन का आनंद लीजिएगा मस्ती कीजिएगा
सिंह राशि –
आज के दिन आपको बहुत बारीक सफलता मिलेगी कुछ ऐसे मित्र मिलेंगे जो आपको सीधे-सीधे लाभ के लिए उत्साहित करेंगे तो आप चापलूसों से बचकर रहिएगा और वैसे लोगों से बच के रहेंगे जो आपकी प्रशंसा करके आपको आगे बढ़ा दे और आपको असफल होते देख खुशी मनाई आज स्पष्ट और सत्य सोच कर
कन्या राशि —
बहुत सुंदर दिन आपका भाग्य आज हर जगह साथ देगा आपको अपने भाग के इस सुंदर स्वरूप का लाभ लेना है जब भाग्य आपके साथ देने को तैयार है तो जानबूझकर क्रोध करके विवाद करके पुरानी बातों को याद करके झगड़ा करके अपने भाग को दुर्भाग्य में नहीं बदले जैसे-जैसे दिन बीतेगा आपको व्यावसायिक सफलता मिलेगी आर्थिक समृद्धि होती जाएगी
तुला राशि —
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन हर तरह से और साधारण सफलता का है आपकी राशि पर धन की वर्षा का योग है आपकी आय में बढ़ोतरी होगी जहां आप काम कर रहे हैं यहां आप काम करना चाहेंगे वहां आपको अपने वर्तमान स्थान यहां से बाहर और वहां से बहुत दूर देश विदेश स्टार की सफलता का योग होगा
वृश्चिक राशि —
बहुत सुंदर शुभ व्यवस्थित और सफल दिन है आज आपका आपका व्यवसाय राजनीति से हो खेलकूद से है चाहे आप जो भी व्यवसाय करते हैं विशेष करके सैनिक प्रशासन और आप शिक्षा के क्षेत्र में है उद्योग के क्षेत्र में है तो आज आपका दिन बहुत सुंदर है आप जिस प्रकार से चाहेंगे आपको सफलता मिलेगी
धनु राशि —
धनु राशिफल आज सफलता 90% से अधिक है कुछ आपके छुपे हुए शत्रु आज आपका पीछा कर सकते हैं आपकी पैतृक संपत्ति आपका भाग्य आपकी नौकरी आपका व्यावसायिक प्रतिष्ठान छोटे-मोटे उद्योग या बड़े उद्योग या अब देश-विदेश की यात्रा करना चाहते हैं वहां से आप काम करना चाहते हैं आज हर तरह से आपको लाभ मिलेगा इस लाभ को आनंद में बदलना आपका काम है
मकर राशि —
अपने मानसिक स्वास्थ्य पर थोड़ा सा ध्यान दीजिएगा पिछले कई दिनों से आपको आराम नहीं मिला अब काम के बहुत से दबे रहे थोड़ा सा आज आराम कीजिए क्योंकि आज जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा आपका दायित्व एक के बाद एक बढ़ता जाएगा आराम करने का समय नहीं मिलेगा भोजन का समय आपको आज नहीं मिलेगा जैसे किसी राज्य का राजा होता है कोई पदाधिकारी होते हैं कुछ इस तरह के दायित्व का निर्वाह आज आपको करना होगा
कुम्भ राशि —
बहुत सुंदर दिन है आज आपका अगर देखा जाए तो व्यावसायिक दृष्टिकोण से चाहे आप किसी भी व्यवसाय में है आध्यात्मिक व्यवसाय में है दुकान के व्यवसाय में है फेरी वाले व्यवसाय में है घूम-घूम कर काम करते हैं या ऑफिस में काम करते हैं आप विशेष करके यदि आप चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हैं और शिक्षा क्षेत्र से बैंकिंग से शेयर बाजार से तो आज आपका दिन बहुत सुंदर है आज गजब की सफलता मिलेगी
१२🚩मीन राशि —
आज आपको सूर्योदय के पहले से अचानक दिन भर की चिंता होगी तो उठने से पहले इतना चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आज स्वस्थ होकर के प्रसन्न मन से आज कम कीजिए बिना किसी दबाव के विरुद्ध काम कीजिए आज दूसरे के भलाई के लिए उतना ही प्रयास कीजिए आज की आपका अपना जीवन अपनी सफलता अपना पारिवारिक आनंद समाप्त नहीं हो उदारता और दूसरे की सहायता एक सीमा में रखिए क्रोध पर पूरा नियंत्रण करना है
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503