मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी किया आयोजन
गढ़पुरा. राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पोषण वाटिका तैयार कर मंगलवार को गढ़पुरा पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौधे लगाये गये वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त हरी व ताजी सब्जियां,गर्मभोजन के साथ लेने को कहा गया. इस अवसर पर पोषण वाटिका बनाकर मौजूद गर्भवती एवं धात्री महिलाओं कुपोषण से संबंधित जानकारी दी गई. मौके पर मौजूद बाल विकास परियोजना गढ़पुरा के महिला पर्यवेक्षिका लालिमा कुमारी एवं पुष्पा कुमारी ने बताया कि आए दिन कुपोषण के कारण खासकर गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चे की मृत्यु हो रही है या फिर बच्चे अपंग पैदा हो रहे हैं इसलिए हम लोग भोजन में हरी सब्जी साग,दूध, अंडा, फल समेत जो भी पोषण युक्त भोजन है उसे लें जिससे हम लोग स्वस्थ रह सकें. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सुधा कुमारी, सतगुरु प्यारी समेत कई लोग मौजूद थे इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका ने रंगोली के माध्यम से सही पोषण देश रोशन का नारा भी लगाते हुए आकर्षक कलाकृतियों के माध्य से लोगों में जागरूकता पैदा करने का भरपूर प्रयास किया. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद पीरामल फाउंडेशन के बिटीओ मेराज हसन ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक हो इसको लेकर सभी जगह लोगों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
[9/29, 18:57] Ajay Begusari: बिजली बाधित रहने से सुंदरवन-दौलतपुर पथ किया जाम