महापुरुषों का सम्मान करना गौरव की बात: रणधीर
उमाशंकर तिवारी
रा सं चितरा: सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि सारठ को सूबे के 81 विधानसभा क्षेत्रों में विकास के मामले में अव्वल दर्जे का बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे हैं। सारठ के पथरडा गांव में सोमवार को जनसंघ के नेता स्वर्गीय यमुना तिवारी स्मारक स्थल पर प्रतिमा अनावरण के दौरान उन्होंने यह बातें कहीं।
मंत्री सिंह ने कहा कि सारठ क्षेत्र की जनता का मेरे प्रति अटूट विश्वास से मुझे असीम ऊर्जा मिली। विकास की योजनाओं को सारठ की धरा पर उतारने के लिए मैंने एड़ी चोटी का जोर लगाया। 16 से 18 घंटे लगातार काम करता रहा। जिसका सुखद परिणाम आप सबों के सामने हैं। आवागमन की सुविधा के मामले में अब हमारा क्षेत्र किसी अन्य क्षेत्र से पिछड़ा नहीं रहा। आपका विश्वास और मेरे प्रयास से तोहफे में इस क्षेत्र को आधा दर्जन से अधिक उच्च स्तरीय पूल और दर्जनों पुलिया सौगात में मिला।
स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करते
सैकड़ों किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया। आदम जमाने की गलियों का पीसीसी करण कराया। बिजली के क्षेत्र में अपना विधानसभा को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 70 मेगावाट के पावर ग्रिड की स्थापना की। पालोजोरी के तालगढा में पावर सब स्टेशन स्थापना की स्वीकृति दिलाई। इसका कार्य चल रहा है।इसके अलावा कई अन्य सब स्टेशन स्थापना की स्वीकृति दिलाई गई है। आने वाले समय में वह भी सारठ की जमीन पर नजर आएगा। सारठ, पालोजोरी और करमाटांड़ प्रखंड के लगभग 700 गांवों का विद्युतीकरण कराया। सैकड़ों पुराने ट्रांसफार्मर बदले गए। लालटेन युग में जी रहे लोगों को बिजली की रोशनी मुहैया कराया।अंधेरे के साम्राज्य पर अब उजाले का राज्य कायम हो गया है। आजादी के 70 सालों के दौरान जिन गांवों में आम लोग बिजली की रोशनी पाने के लिए तरस रहे थे। उन सारे गांव में बिजली की रोशनी से चकाचौंध किया। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक-एक डिग्री कॉलेज आईटीआई कॉलेज की स्थापना की गई। इतना ही नहीं उच्च शिक्षा के लिए कठिनाई का सामना कर रही बालिकाओं को सुविधा मुहैया करने के लिए महिला कॉलेज की स्वीकृति दिलाई। आधा दर्जन से अधिक माध्यमिक विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय का दर्जा दिलाया। कई दर्जन प्राथमिक विद्यालयों को मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय में तब्दील कराया। किसानों को सुविधा मुहैया करने के लिए सैकड़ों तालाबों का निर्माण और जीर्णोद्धार कराया। सैकड़ों किसानों को 90 फीसद अनुदान पर पंप सेट उपलब्ध कराया। बीपीएल महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 90 फीसद अनुदान पर दुधारू पशु उपलब्ध कराया गया। इसके अलावे मंत्री सिंह ने लगभग 1 घंटे के भाषण में बेशुमार उपलब्धियों को जनता के बीच रखा।
विधायक निधि से स्मारक का निर्माण: बता दें कि मंत्री सिंह ने जनसंघ के नेता स्वर्गीय जमुना तिवारी के स्मारक का निर्माण विधायक निधि से कराया। इसमें स्थापित प्रतिमा का अनावरण उन्होंने किया। कहा कि स्वर्गीय तिवारी जनसंघ के दिग्गज नेता थे। उन्होंने संथाल परगना में भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी। आपातकाल के दौरान उन्होंने जेल की यातना भी सही। स्वर्गीय जमुना तिवारी को महापुरुष करार देते हुए कहा कि हम सबों का नैतिक दायित्व है कि महापुरुषों का सम्मान करें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी प्रतिमा प्रमंडल के कई शहरों में स्थापित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुंडारो में स्वतंत्रता सेनानी बालेश्वर महतो के सम्मान में उनकी प्रतिमा स्थापित कराई गई। इतना ही नहीं सारठ धरती के वीर सपूत गणेश पांडेय की प्रतिमा स्थापित कराई गई है। उन्होंने देश की रक्षा करते हुए कश्मीर में अपने प्राणों की आहुति एक दशक पूर्व दे दी थी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिंह ने 85 वर्षीय वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी कालीचरण तिवारी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को भी शाॅल ओढ़ा कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिंह को पगड़ी और तलवार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।