राजधानी रांची के राज भवन के समीप विगत लगभग 164 दिन से पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की ओर से अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर लगातार धरना विरोध प्रदर्शन एवं सत्ताधारी पार्टियों के कार्यालय एवं विधायक मंत्री के पास गुहार लगाए जाते आ रहा है पर अब तक आंदोलन रत रहे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के लोगों की मांग पर किसी प्रकार की कोई राज्य सरकार के द्वारा संज्ञान नहीं ली गई है
अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की कड़ी में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के लोगों के द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधानसभा का घेराव निश्चित था झारखंड विधानसभा क्षेत्र के परिधि क्षेत्र से कुछ दूरी पहले पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले महिला और पुरुष एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा का घेराव करने निकले प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा इन्हें विधानसभा से पहले रोक लिया गया स्वयंसेवक संघ के लोगों ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया इस घेराव कार्यक्रम में भारी संख्या में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी रही इस घेराव कार्यक्रम के तहत इनका आंतरिक आक्रोश भी फूटता दिखा और इसी को लेकर वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया
घेराव कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इतने दिनों के बाद भी हमारी मांगों पर किसी प्रकार का कोई ना तो पहल की जा रही है और ना ही हमारे प्रति कोई सुद्ध लेने वाला है वर्तमान राज्य सरकार से हमारा प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत करते हुए पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के लोगों का उचित समायोजन के मांग पर हम सब लगातार अडिग है और विधानसभा के विधानसभा के चालू शीतकालीन सत्र तक हमारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा