रांची : हेमंत सोरेन जिंदाबाद से गूंजा कोर्ट परिसर, फिर 5 दिन की ईडी रिमांड पर
रांचीः जमीन घोटाले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में फिर से बुधवार को पेश किया गया। बड़गाई अंचल के 8.50 एकड़ जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन के पांच दिन की रिमांड 7 फरवरी हो खत्म हुई।
ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए अपनी रिमांड अवधि 7 दिन और बढ़ाने की मांग कोर्ट से की। लेकिन अदालत ने सिर्फ पांच दिन और रिमांड की अनुमति दी गई।
इससे पहले हेमंत सोरेन को शादी की सालगिरह के दिन पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने पूर्व सीएम से ईडी दफ्तर में बुधवार सुबह 15 मिनट की मुलाकात की।