रामगढ़
-ट्रेलर की चपेट में आया टैंकर, बड़ा हादसा टला, घाटी में तेल का रिसाव..
स्कार्पियो सहित कई बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल, डीजल लूटने की मची रही होड़..
रांची-पटना मुख्यमार्ग अंतर्गत फोरलेन के चुटूपालू घाटी में हुई दुर्घटनाएं ,सुबह एक एलपी ट्रक के ब्रेकफेल होकर पलटने की घटना के बाद एक टैंकर संख्या जेएच 02बी 5776 को एक ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। इससे घाटी में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दुर्घटना में टैंकर का एक चेंबर फट गया। इससे चेंबर से डीजल का रिसाव होने लगा। बीच सड़क पर टैंकर से डीजल बहने लगा।
सूचना पाकर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को घटनास्थल से कांकेबार स्थित पेट्रोल पंप के पास लाकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकर से डीजल के रिसाव को नियंत्रित कराया। इधर, सड़क पर डीजल पानी की तरह बहने लगा। इससे सड़क पर आने-जाने वाले कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तेज रफ़्तार से रांची की ओर से आ रहे एक स्कार्पियो वहां अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे स्कार्पियो पर सवार तीन लाेग घायल हो गया।
डीजल को लूटने की होड़़ मच गई
घाटी के सड़क पर बह रहे डीजल को लूटने की होड़़ मच गई। दुपहिया वाहन पर सवार लाेग वहां रूककर तेल को बोतल में भरना शुरू कर दिया। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंचकर सभी को खदेड़ दिया। टैंकर चालक मेघनाथ यादव ने बताया कि वह इंडियन आयल के खूंटी स्थित डिपो से तेल लेकर इचाक के पेट्रोल पंप में जा रहा था।
टैंकर के एक चेंबर में पांच हजार लीटर पेट्रोल व 15 हजार लीटर डीजल भरा था। घाटी में एक ट्रेलर ने ओवरटेक कर साइड से टैंकर को रौंदते हुए तेज गति से भाग गया। इससे टैंकर अनियंत्रित हो गया। हालांकि उसने वाहन को नियंत्रित करते पलटने से बचा लिया। इधर रामगढ़ थाना पुलिस दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से रिसाव हो रहे डीजल को रोकने के लिए कांकेबार स्थित पेट्रोल पंप के गाड़ी को किया खड़ी।।