झारखंड प्रदेश इंटक के स्थाई प्रदेश प्रवक्ता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री राकेश तिवारी को बनाए जाने पर आज उद्यमियों एवं मजदूरों ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में युवा नेता श्री रविंद्र वास्के के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया मजदूरों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्री राकेश तिवारी ने कहा प्रदेश इन्टक के सम्मानित अध्यक्ष लोकप्रिय मजदूर नेता श्री राकेश्वर पांडे के नेतृत्व में इंटक कमेटी की स्थाई मान्यता के लिए हम राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी जी का आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने कहा श्री पांडे के नेतृत्व में इंटक राज्य में काफी मजबूत हुई है साथ ही अपने अभिनंदन के लिए उद्यमियों एवं मजदूरों का धन्यवाद करते हुए कहा इंटक ऐसा संगठन है जो उद्यमी और मजदूरों के बीच सामंजस्य स्थापित करके चलती है इंटक ही उद्यमियों और मजदूरों का सबसे विश्वसनीय संगठन है जिस पर मजदूर विश्वास करते हैं इंटक बेवजह किसी कारखाने का घेराव नहीं करती इंटक का हमेशा यह उद्देश्य रहा है कि सभी उद्यमी श्रम कानूनो का नियम पालन करते हुए मजदूरों को सुविधा प्रदान करें उस में कोताही न बरतें वैसे उद्यमियों को इंटक सम्मानित करने का कार्य करती है मजदूरों की हक अधिकार और उनके सुविधा की लड़ाई इंटक सदैव प्रदेश के लोकप्रिय मजदूर नेता राकेश्वर पांडे के नेतृत्व में लड़ती रहेगी स्वागत कार्यक्रम में चौधरी एंड ब्रदर्स कंपनी के मालिक श्री आनंद चौधरी दीपक सराय वाला एवं बड़ी तादाद में रविंद्र वास्के के नेतृत्व में मजदूरों ने प्रदेश प्रवक्ता राकेश तिवारी का भव्य स्वागत करते हुए मिठाइयों का वितरण किया श्री तिवारी ने अपने अभिनंदन के लिए सभी उद्यमियों एवं मजदूरों का धन्यवाद किया