झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के प्रभारी राकेश तिवारी ने आज कहा कि निष्पक्ष निर्भीक पारदर्शी समाचारों का संकलन का इनाम दैनिक भास्कर को केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रेड के रूप में दिया है उन्होंने कहा केंद्र सरकार की ऐसी कार्रवाई की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है इस तरह के निर्णय से यह साबित हो गया है कि सच बोलने वालों को यह सरकार अपनी सत्ता और शासन का दुरुपयोग करके इसी तरह से प्रताड़ित करेगी श्री तिवारी ने कहा कि करोना के दूसरे चरण के भयावह स्थिति को दैनिक भास्कर ने सच्चाई के साथ छाप कर देश के लोगों को सच से अवगत कराया अगर केंद्र सरकार को जरा भी संवेदनशीलता होती तो वह दैनिक भास्कर को शाबाशी देकर उससे सीख लेती और करोना के तीसरे शरण में लोगों का बचाव कैसे किया जाए इसकी तैयारी करती उन्होंने कहा सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट की दीवारों से जबतक दैनिक भास्कर जैसे निष्पक्ष निडर और सच दिखाने वाले अखबार रहेंगे किसी भी सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी आज केंद्र सरकार की इस कुकृत्य की विदेशों में भी आलोचना हो रही है मीडिया के स्वतंत्रता पर यह आघात है साथ ही उन्होंने कहा सरकार ने पहले पेगासस सॉफ्टवेयर के माध्यम से राष्ट्र के बड़े नेताओं इसमें हमारे नेता श्री राहुल गांधी भी शामिल हैं मीडिया कर्मियों सेना के अधिकारियों की जासूसी करवाई गई अब मीडिया की स्वतंत्रता पर प्रहार किया जा रहा है यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए खतरा है सब को आगे आकर इस तरह के केंद्र सरकार की कार्रवाई का विरोध करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा सीबीआई ईडी का दुरुपयोग केंद्र सरकार अपने कार्यकाल में कैसे कर रही है यह जनता के सामने सार्वजनिक तौर से दिख रहा है