जिला परिषद उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने अपने क्षेत्र में पड़नेवाले गदड़ा, राहरगोड़ा तथा बारीगोड़ा इलाकों में सरकारी हाईस्कूल नहीं होने के कारण बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता है. आनेजाने में कठिनाइयों के कारण कई बच्चे मिडिल स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं. इसके अलावा इंटरमीडिएट की पढ़ाई करनेवाले बच्चों के साथ भी यही समस्या है. इन सभी समस्याओं के निराकरण हेतु आज पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला. मैंने उनसे राजकीय मध्य विद्यालय गद़ड़ा, को हाइस्कूल के रूप में उत्क्रमित करने का आग्रह किया.
इसके अलावा बिरसा मेमोरियल उच्च विद्यालय, सरजमदा को प्लस-टू विद्यालय में उत्क्रमित करने का भी अनुरोध डीइओ से किया. इंटर की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण गदड़ा तथा सरजमदा जैसे इलाकों के बच्चों को एलबीएसएम कॉलेज जाना पड़ता है.