अपने पिता स्वर्गीय वीरेन्द्र शुक्ल की 18 वी पुण्यतिथि पर राजेश शुक्ल ने गरीबो के बीच कंबल बाटे
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज अपने पिता स्वर्गीय वीरेन्द्र शुक्ल एडवोकेट की 18 वी पुण्यतिथि पर गरीबो के बीच कंबल और अनाज का वितरण किया।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के भी राष्ट्रीय महामंत्री है ने आज अपने जमशेदपुर निवास पर अपने पिता स्वर्गीय वीरेन्द्र शुक्ल एडवोकेट की 18 वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर राष्ट्र संवाद के संपादक श्री देवानंद सिंह सहित कई न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं तथा समाजसेवियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्री शुक्ल के पिता स्वर्गीय वीरेन्द्र शुक्ल उत्तरप्रदेश के गोरखपुर मंडल के देवरिया जिले के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता थे। जिन्होंने देवरिया में संत विनोबा डिग्री कॉलेज की स्थापना कराई, लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्र संघ के महामंत्री रहे तथा देवरिया जिला परिषद और जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रहे। राजनीति में वे उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व रेल मंत्री स्वर्गीय कमलापति त्रिपाठी के अत्यंत करीबी और सहयोगी रहे। देवरिया जिला में न्यायालय में आधारभूत संरचना बढ़ाने में उनकी निर्णायक भूमिका रही। वे देवरिया जिला बार एसोसिएशन के लंबे समय तक अध्यक्ष भी रहे। देवरिया सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी खुलवाया। आज भी पूर्वांचल उत्तरप्रदेश में उनका नाम श्रद्धा और आदर से लोग लेते है।
आज अपने पूज्य पिता स्वर्गीय वीरेन्द्र शुक्ल, एडवोकेट, के 18 वी पुण्य तिथि पर अपने जमशेदपुर आवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते और गरीबो के बीच कंबल बाटते झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल।