सरायकेला जिला बार एसोसिएशन ने किया राजेश शुक्ल का अभिनंदन
पटना में अधिवक्ता रत्न से सम्मानित होने पर राजेश शुक्ल का किया सम्मान
सरायकेला खरसांवा जिला बार एसोसिएशन ने आज सरायकेला जिला बार भवन में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार अधिवक्ता की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल का आज भव्य अभिनंदन किया तथा पिछले दिनों पटना में अधिवक्ता रत्न से सम्मानित होने पर जिला बार एसोसिएशन की तरफ से श्री शुक्ल को बधाई दी।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार ने कहा कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल पूरे झारखंड के अधिवक्ताओ के गौरव है , उनको अधिवक्ता रत्न से सम्मानित होने से राज्य के अधिवक्ताओ का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि श्री शुक्ल के नेतृत्व में अधिवक्ताओ के कल्याण के कार्य बराबर हुए है और उनसे बड़ी आशा और अपेक्षा है। अधिवक्ताओ के सुख दुःख में वे हमेशा खड़े रहते है।
इस अवसर पर कोल्हान के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गोलक पति ने कहा कि श्री शुक्ल ने अधिवक्ताओ को बराबर मदद किया है और वे सदैव अधिवक्ताओ के सहयोग के लिए तत्पर रहते है। कोरोना जैसे संक्रमण काल मे भी उन्होंने अधिवक्ताओ को पूरी मदद कराई। बिहार और झारखंड के अधिवक्ता को लॉक डाउन में फस गए थे,उनको पूरा संरक्षण और हर तरह से मदद श्री शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता पेंशन कमिटी के सदस्य, कोल्हान यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के पी दुबे ने कहा कि श्री शुक्ल ने अधिवक्ताओ के हितों में जितना कार्य किया वह सदा याद किया जाएगा। श्री शुक्ल को अधिवक्ता रत्न से सम्मानित होने से हम सब गौरवान्वित हुए है। श्री शुक्ल के नेतृत्व में अधिवक्ताओ को 2021 में बड़ी आशाएं है। उन्होंने जिला में अधिवक्ताओ की समस्या को श्री शुक्ल के समक्ष रखा।
इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने सरायकेला जिला बार एसोसिएशन का आभार जताते हुए कहा कि सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के हित के लिए वे बराबर कार्य करते रहेंगे। सरायकेला जिला बार से उनका आत्मीय और भावनात्मक संबंध है और सदा रहेंगा। उन्होंने सभी को नव बर्ष के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि झारखंड में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना जरूरी है वही दिल्ली और अन्य राज्य सरकार की तर्ज पर झारखंड में भी राज्य सरकार को अपने बजट में अधिवक्ताओ की कल्याणकारी योजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान बनाना चाहिए ताकि राज्य सरकार का भी अधिवक्ताओ की कल्याणकारी योजनाओं में योगदान हो सके। उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल की भावना के अनुरूप झारखंड उच्च न्यायालय फिजिकल कोर्ट के बारे में उचित और सामयिक निर्णय लेंगा। इस अवसर पर श्री शुक्ल को शाल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार ने किया ,धन्यवाद ज्ञापन जिला बार एसोसिएशन के महासचिव श्री देवाशीष ज्योतिषि ने किया। इस अवसर पर श्री गोलक पति, के पी दुबे, भीम सिंह कूदादा, केदार अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियो ने अपने विचार व्यक्त किये। श्री शुक्ल ने सभी सदस्यों से मिलकर नव वर्ष की बधाई दी।