एस आर ए रिजवी छब्बन के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस आर ए रिजवी छब्बन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री शुक्ल ने उनके शास्त्री नगर आवास पर जाकर उन शव पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सांत्वना दी।
श्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा है श्री छब्बन राजनीतिक जीवन मे उनके अच्छे मित्र थे और लंबे समय तक राजनीतिक और सामाजिक जीवन मे साथ साथ काम करने का उनका अनुभव था। दूसरे राजनीतिक दल में रहने के बाद भी श्री छब्बन बराबर उनका खोज खबर लेते थे।
एम आर ए रिजवी छब्बन को उनके शास्त्रीनगर निवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते और उनके परिजनों को सांत्वना देते झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल।
श्री शुक्ल ने कहा है श्री छब्बन ने सामाजिक और राजनीतिक जीवन मे सबकी मदद की थी वे एक अच्छे संगठक और कुशल राजनेता थे।उनका निधन मेरी निजी क्षति है।