को -ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय में आधारभूत संरचना बढ़ाई जायेंगी: राजेश शुक्ल
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय के चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है जमशेदपुर को -ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय में आधारभूत संरचना तेजी से बढ़ेंगी ,इस दिशा में कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा भवन निर्माण का कार्य आरंभ है। पुस्तकालय को आधुनिक और व्यवस्थित किया जा रहा है ताकि विधि के छात्रों को बेहतर माहौल और सुविधा प्राप्त हो सके। नए सत्र में नामांकन के लिए ऑनलाइन फार्म भरे गए है जल्द ही प्रवेश परीक्षा होंगी।
श्री शुक्ल जो कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्थापक सिंडिकेट सदस्य है ने कहा है कि इस विधि महाविद्यालय को आदर्श गुरुकुल बनाया जायेगा ताकि यहा के छात्र न्यायिक क्षेत्र में जाय, अच्छे अधिवक्ता बने , अन्य क्षेत्रों में भी कीर्तिमान स्थापित कर सके। कोल्हान में यह विधि महाविद्यालय एक मात्र अंगीभूत विधि महाविद्यालय है बाकी सभी निजी विधि महाविद्यालय है इसलिए इसके लंबे इतिहास को देखते हुए इसे आनेवाले दिनों में और भी आधारभूत संरचना से युक्त करने की कार्ययोजना बनाई जाएंगी।
श्री शुक्ल ने कहा है कि आने वाले दिनों में बार कौंसिल ऑफ इंडिया से इस विधि महाविद्यालय को स्थायी संबद्धता दिलाने का प्रयास किया जायेगा तथा उसके शैक्षणिक परिषद के निर्धारित मानदंडों को हर स्तर पर पूरा कराया जायेगा।
श्री शुक्ल जो झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन भी है ने कहा है शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में भी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार के देख रेख में समुचित प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही जमशेदपुर को-ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय की हाई पॉवर कमिटी की बैठक होंगी। जिसमे आधारभूत संरचना बढ़ाने की कार्य योजना बनेगी। जमशेदपुर को-ऑपरेटिव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह का भी मार्गदर्शन इस महाविद्यालय को मिल रहा है।