राजेश शुक्ल ने दिल्ली में लॉक डाउन में रुके दर्जनों अधिवक्ताओ को 60 हजार रुपये का सहयोग राशि भेजा
लॉक डाउन में एक महीना से अधिक दिनों से दिल्ली में रुके है झारखंड के दर्जनों अधिवक्ता
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने आज दिल्ली में लॉक डाउन के दौरान दिल्ली में रुके झारखंड के दर्जनों अधिवक्ताओ को अपने पास से 60 हजार रुपये की सहायता राशि उनके खाता में भेजा।
श्री शुक्ल ने उनके आवास और खान पान की व्यवस्था दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया से कहकर कराई है। उनकी आर्थिक परेशानी की जानकारी मिलने पर श्री शुक्ल ने आज 60 हजार रुपये की आर्थिक मदद अपने निजी तौर पर की है तथा आज उन्हें भेज दिया।
श्री शुक्ल ने बताया है कि झारखंड के अधिवक्ता श्री रमाकांत वर्मा, उपेंद्र सिंह, पुनीत हेम्ब्रम, एस के अंसारी, रमा महतो, रविन्द्र शंकर, और जैनेन्द्र यादव सहित दर्जनों अधिवक्ता दिल्ली में लगभग 1 महीने से अधिक दिनों से दिल्ली में लॉक डाउन में रुके है जिनकी हर तरह से श्री शुक्ल ने मदद कराई है। वही मुम्बई में अपने पिता का इलाज करा रहे अधिवक्ता श्री दीपेन माझी का 78 हजार का हॉस्पिटल का बिल अपने राजनीतिक प्रभाव और संबंधों से श्री शुक्ल ने माफ करवाया है । श्री शुक्ल ने कहा है वे राज्य के अधिवक्ताओ के साथ इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में मजबूती से खड़े है। झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल भी इस मामले पर गंभीर है , बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने 45 लाख रुपये की राशि स्वीकृत किया है जो बहुत कम है इससे पूरे राज्य के अधिवक्ताओ को सहयोग नही हो पायेगा। कौंसिल की पूरी कोशिश है अधिक से अधिक राशि सुलभ हो ताकि अधिकांश अधिवक्ताओ को हम सहयोग कर सके। एक दो दिनों में इसका सकारात्मक स्वरूप दिखेंगा।
श्री शुक्ल ने बताया कि राज्य के कई जिला और अनुमंडल बार एसोसिएसनो ने अपने स्तर से अधिवक्ताओ को सहयोग किया है। कौंसिल की कोशिश है कि राज्य में अधिवक्ताओ को कोई कठिनाई न हो, इस दिशा में कौंसिल के सदस्य पूरी मजबूती से लगे है।
धोबी और नाइ समाज के लोंगों को राजेश शुक्ल ने दी खाद्यान सामग्री
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने आज जमशेदपुर के रानीकुदर , और टाटानगर स्टेशन क्षेत्र के सैकड़ो धोबी, और नाइ समाज के अत्यंत गरीब लोंगों के बीच 10 दिन का खाद्यान सामग्री का वितरण सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन कर किया।
श्री शुक्ल ने लगातार आज 14 वे दिन धोबी और नाइ समाज के अत्यंत गरीब लोंगो के बीच खाद्यान सामग्री का वितरण कराया। श्री शुक्ल ने लगातार 14 दिन में 2500 से अधिक गरीब और असहाय लोंगों को खाद्यान सामग्री सुलभ कराया है। जिसकी सबने प्रशंसा की है।
श्री शुक्ल ने कहा है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के निर्देश पर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश के सबल मार्गदर्शन में यह सेवा कार्य जारी है तथा भाजपा का यह संकल्प है कि हम किसी को राज्य में भूखे सोने नही देंगे। इस कार्य मे पूरे राज्य में भाजपा के कार्यकर्ता लगे है तथा समर्पण के साथ सेवा कर रहे है।