जयपुर. हिन्दोस्तान के मशहूर कव्वाल साबरी ब्रदर्स की जोड़ी अब बिखर गई है, देश में राजस्थान का नाम रोशन करने वाले सईद साबरी का आज रविवार को 85 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया. दो माह पहले बड़े बेटे फरीद का भी इंतकाल हो गया था, देश-विदेश में सईद साबरी, उनके दोनों बेटे फरीद व अमीन की जोड़ी साबरी ब्रदर्स के नाम से मशहूर रही, जिन्होने फिल्म सिर्फ तुम में इक मुलाकात जरुरी है सनम, हिना में देर न हो जाए, जैसे सुपर हिट गीत गाकर साबरी ब्रदर्स की जोड़ी को बुलंदियों पर पहुंचाया था.
सूत्रों के अनुसार दो माह पहले बड़े भाई फरीद और पिता सईद साबरी की मौत से व्यथित अमीन साबरी ने कहा कि हमारा कव्वाली का मंच ही सूना हो गया, जिसकी भरपाई इस जन्म में तो पूरी होना मुश्किल है, 1991 में आई फिल्म हिना की कव्वाली देर न हो जाए कही देर न हो जाए, के लिए पहले राजक पूर ने पहले ही तय कर लिया था कि कव्वाली हिन्दोस्तान के कव्वाल ही गाएगें और उन्होने डायरी में साबरी ब्रदर्स का नाम लिख दिया, इस बीच राजकपूर का निधन हो गया, दोबारा फिल्म शुरु हुई तो रणधीर कपूर ने काम को सम्हाला और साबरी ब्रदर्स को ही मौका दिया था. आज सईद साबरी का शव मथुरा वालों की हवेली से घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया, साबरी ब्रदर्स का परिवार जयपुर के रामगंज क्षेत्र में निवासरत है. छोटे बेटे अमीन साबरी न कहा कि हम दोनों भाई अपने पिता उस्ताद सईद साबरी की देखरेख में संगीत की दिलों जान से सेवा करते आए है, जिसने जो दिया ले लिया, नहीं दिया तो शिकवा भी नहीं किया. पिता सईद साबरी कमजोर व अस्वस्थ होने के कारण मंच पर कम चढ़ा करते रहे, दोनों भाई ने कव्वाली में उनकी परम्परा को कायम रखा, लेकिन पहले भाई फरीद और अब वालिद सईद छोड़कर चले गए, जिससे साबरी ब्रदर्स की यह जोड़ी बिखर गई.