India Vs Bharat विवाद पर बोले राहुल गांधी..भारत-इंडिया या हिंदुस्तान, सबका मतलब मोहब्बत है
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भारत, इंडिया या हिंदुस्तान…, सबका मतलब मोहब्बत है। उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर की है जब G-20 से संबंधित डिनर के निमंत्रण पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ के तौर पर संबोधित किए जाने को लेकर मंगलवार को बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार देश के दोनों नामों INDIA और Bharat में से ‘इंडिया’ को बदलना चाहती है।
राहुल गांधी ने ‘यूट्यूब’ पर अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से संबंधित वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘भारत, इंडिया या हिंदुस्तान…सबका मतलब मोहब्बत, इरादा सबसे ऊंची उड़ान।” एक साल पहले 7 सितंबर को ही कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो” यात्रा शुरू हुई थी। इसमें राहुल गांधी ने पार्टी के कई नेताओं के साथ 4,000 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा की थी
और इस दौरान उन्होंने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत की थी। यह यात्रा पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी, जो इस साल 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी। यह यात्रा 145 दिन चली थी।