राही इलेवन एवं भूमिपुत्र ने किया तीसरे राउंड में प्रवेश
बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
घाटशिला। संवाददाता
मऊभण्डार स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले जा रहे 28वें बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सेकेण्ड राउंड के चौथे दिन राही इलेवन जमशेदपुर और भूमिपुत्र धरमबहाल ने अपने-अपने मैच जीतकर थर्ड राउंड में प्रवेश किया। राही इलेवन ने आसान से मुकाबले में रेड जोन क्रिकेट क्लब जमशेदपुर को 10 विकेट से हराया जबकि भूमिपुत्र ने शिवाय जमशेदपुर के खिलाफ 39 रन से जीत दर्ज किया।
दिन के पहले मुकाबले में रेड जोन क्रिकेट क्लब जमशेदपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 50 रन बनाए। रवि ने 17 रन बनाए। विपक्षी टीम के सद्दाम और पवन ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में जमशेदपुर की ही राही इलेवन ने मात्र 5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन बना डालें। बल्लेबाज मंजीत ने 32 रन और सद्दाम ने 17 रन की पारी खेलकर टीम को 10 विकेट से आसान जीत दिला दिया।
दिन के दूसरे मुकाबले में भूमिपुत्र धरमबहाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए। रितेन ने 44 रन और सिद्धू ने 32 रन बनाए। विपक्षी टीम के नवल ने 2 और अहमद ने एक विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी शिवाय जमशेदपुर के खिलाड़ी निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 93 रन ही बना सकीं। आकाश ने 28 और मंटू ने 24 रन बनाए। धरमबहाल की ओर से गेंदबाज अभिषेक ने हैट्रिक लगाते हुए 3 विकेट एवं सतीश ने एक विकेट लिए। आज के मैचों में आशीष राउल, चेतन सिन्हा, आतनु चटर्जी एवं संजय मजूमदार ने अंपायर, परमजीत सिंह और गुरुवचन सिंह ने स्कोरर तथा जयंत उपाध्याय ने कमेंटेटर की भूमिका अदा किया।
आज के मैच :
1. कोनिका इलेवन जमशेदपुर बनाम स्पोर्टिंग क्लब चाकुलिया।
2. जयराम स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर बनाम टॉप स्ट्राइकर्स चक्रधरपुर।