उल्लास पूर्वक मनाया गया राधा अष्टमी एवं गौ माता महोत्सव।
जामताड़ा:
जामताड़ा के सीकदारडीह गांव में धूमधाम के साथ राधा अष्टमी वार्षिकोत्सव सह गौ माता महोत्सव मनाया गया। जिसमें राधा कृष्ण एवं नंदी की पूजा हुई और साथ ही खिचड़ी महा भोग का वितरण किया गया। चौथे वार्षिकोत्सव के मौके पर एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने महोत्सव में सहभागिता दी और उपस्थित श्रद्धालुओं को महाभोग वितरित किया।
Anchor: सीकदारडीह गांव में जुटा यह हुजूम गौ माता के प्रति श्रद्धा और आस्था को दर्शा रहा है। बता दें कि वर्ष 2017 के 29 अगस्त को इसी स्थान पर 29 में गाय एवं 2 बछड़े की वज्रपात से मौत हो गई थी। घटना से गांव में मातम पसर गया था। संयोगवश 29 अगस्त 2017 का वह दिन राधा अष्टमी था। स्थानीय लोगों के द्वारा तब से राधा अष्टमी के दिन गौ पूजन किया जाता है। इसी वजह से ग्रामीणों ने वहां राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण भी कराया है और प्रत्येक वर्ष महोत्सव के रूप में मनाते आ रहे हैं। इसी कड़ी में चौथे महोत्सव के अवसर पर एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना किया। साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण भी किया। मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार है और हम यह प्रयास करेंगे कि अगले वर्ष से यह महोत्सव वृहत पैमाने पर मनाया जाए। साथ ही वहां मौलिक सुविधाएं भी बढ़ाने की बात कही। वहीं स्थानीय लोगों की आस्था भी इसके प्रति जुड़ी हुई है।
Byte1: हरिमोहन मिश्रा, एआईसीसी सदस्य सह इंटक जिलाध्यक्ष
Byte2: छोटे लाल महतो मंदिर कमेटी सदस्य
जामताड़ा:
जामताड़ा के सीकदारडीह गांव में धूमधाम के साथ राधा अष्टमी वार्षिकोत्सव सह गौ माता महोत्सव मनाया गया। जिसमें राधा कृष्ण एवं नंदी की पूजा हुई और साथ ही खिचड़ी महा भोग का वितरण किया गया। चौथे वार्षिकोत्सव के मौके पर एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने महोत्सव में सहभागिता दी और उपस्थित श्रद्धालुओं को महाभोग वितरित किया।
Anchor: सीकदारडीह गांव में जुटा यह हुजूम गौ माता के प्रति श्रद्धा और आस्था को दर्शा रहा है। बता दें कि वर्ष 2017 के 29 अगस्त को इसी स्थान पर 29 में गाय एवं 2 बछड़े की वज्रपात से मौत हो गई थी। घटना से गांव में मातम पसर गया था। संयोगवश 29 अगस्त 2017 का वह दिन राधा अष्टमी था। स्थानीय लोगों के द्वारा तब से राधा अष्टमी के दिन गौ पूजन किया जाता है। इसी वजह से ग्रामीणों ने वहां राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण भी कराया है और प्रत्येक वर्ष महोत्सव के रूप में मनाते आ रहे हैं। इसी कड़ी में चौथे महोत्सव के अवसर पर एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना किया। साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण भी किया। मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार है और हम यह प्रयास करेंगे कि अगले वर्ष से यह महोत्सव वृहत पैमाने पर मनाया जाए। साथ ही वहां मौलिक सुविधाएं भी बढ़ाने की बात कही। वहीं स्थानीय लोगों की आस्था भी इसके प्रति जुड़ी हुई है।
Byte1: हरिमोहन मिश्रा, एआईसीसी सदस्य सह इंटक जिलाध्यक्ष
Byte2: छोटे लाल महतो मंदिर कमेटी सदस्य