राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित 705वें नेत्र ज्योति महायज्ञ-2024 का हुआ उद्घाटन
रेड क्रॉस सोसाईटी मानवता की सेवा के क्षेत्र में जो कार्य कर रही है, वह सराहनीय है। आज यहां उपस्थित लोगों की भीड़ इस बात को बताने के लिए काफी है कि लोग यहां की सेवा के प्रति कितने आश्वस्थ है:एम.के. सिंघाई
जमशेदपुर, 6 जनवरी। रेड क्रॉस सोसाईटी मानवता की सेवा के क्षेत्र में जो कार्य कर रही है, वह सराहनीय है। आज यहां उपस्थित लोगों की भीड़ इस बात को बताने के लिए काफी है कि लोग यहां की सेवा के प्रति कितने आश्वस्थ है और उनका भरोसा किस हद तक यहां से जुड़ा है। यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिडेट भी रेड क्रॉस सोसाईटी के मानवसेवी कार्यों से प्रभावित है, इस संस्था ने यूरेनियम कारपोरेशन के आसपास के क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों को जरूरत के अनुसार दवा निशुल्क प्रदान करने के साथ आंखों से लाचार लोगों को यहां लाकर उनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। ऐसे में यूसील रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानवसेवा कार्यों में हर संभव सहयोग प्रदान करना चाहती है। उक्त विचार यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (प्रोजेक्टस) एम.के. सिंघाई ने यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित 705वें नेत्र ज्योति महायज्ञ-2024 के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि एम. के. सिंघाई के साथ पीएसपीएल के प्रबंध निदेशक विमल जैन, उद्योगपति एवं समाजसेवी दिलीप गोयल, एसिया के अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष एवं नेत्र ज्योति महायज्ञ के संयोजक विकाश सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
अतिथियों का स्वागत राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने किया। कार्यक्रम के सम्बन्ध में रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 30 वर्षों से लगातार चल रहे नेत्र शिविरों में 65 हजार से अधिक नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण 704 नेत्र शिविरों में सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया है।
उन्होने कहा कि समाज के सभी वर्ग उद्योगपति, व्यवसायी व समाजसेवियों के सहयोग से ही रेड क्रॉस के मानवसेवी कार्यों का संचालन सफलता पूर्वक किया जाता है। उन्होने रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम ने उनके जीवनकाल में जब भी उनसे मानवता के सेवा कार्य हेतु सहयोग चाहा, उन्होने बढ़ चढ़कर सहयोग किया, आज उनके नाम पर उनके पुत्र और परिवार से सभी मानवता की सेवा से जुड़े हैं, यह अनुकरणीय है।
रेड क्रॉस के पेट्रन व शहर के उद्योगपति व समाजसेवी दिलीप गोयल ने कहा कि इस स्थान के विषय में कुछ भी कहना बहुत कम होगा, क्योंकि इस संस्था से हजारों लोगों को रौशनी मिली है और हम सभी इस संस्था से दशकों से जुड़े हैं। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष व शिविर संयोजक विकास सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा की प्रेरणा उनके पिता स्व. के. के. सिंह से उन्हें मिली, उन्होने खुशी व्यक्त किया कि आज रेड क्रॉस सोसाईटी के माध्यम से उनके पिता की स्मृति में जरूरतमंदों को रौशनी देने का कार्य हो रहा है और मेरे परिवार को भी सेवा देने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम में उपस्थित पीएसपीएल के प्लान्ट हेड आर.एन. झा ने कहा कि उनकी कम्पनी के प्रमुख विमल जैन एवं श्री अभिनन्दन जैन की समाजसेवा की सोच रही है और इसके लिए उन्होने रेड क्रॉस पूर्वी सिंहभूम को चुना है,
एक वर्ष में 365 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए कम्पनी द्वारा हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा। समाजसेवी, उद्योगपति एवं आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्री एसोसियेशन (एसिया) के अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल ने कहा कि जमशेदपुर शहर में सामाजिक सोच से जुड़े उद्योगपति व व्यवसायी रहते हैं जो हर सेवा कार्य में आगे रहते हैं, अच्छी संस्थाओं से जुड़कर समाज के ऐसे ही उद्योगपित एवं व्यवसायियों को सेवा कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए ताकि जरूरतमंदों के जीवन में विकास लाया जा सके, उनकी आवश्यक जरूरतों को पूरा किया जा सके। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री पियुष सिन्हा ने भी भाग लिया और उन्होने नेत्र रोगियों को प्रदान किये जा रहे सेवा कार्यों को देखा तथा उसकी सराहना की, उन्होने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी मानद सचिव विजय कुमार सिंह के संचालन में अपने उद्देश्यों के प्रति अग्रसर है और पीड़ित मानवता के सेवा कार्यों में लगातार कार्य कर रही है।
मंच संचालन राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के महासचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री संतोष कुमार, चीफ विजिलेंस ऑफिसर एनएसपीसी, भारत सरकार शामिल हुए, जिन्हें रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया, कार्यक्रम में के. के. फाउण्डेशन ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती उर्मिला सिंह, अध्यक्ष एवं ट्रस्टी श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती निशा सिंह, श्रीमती उषा सिंह, आर्य वत्स, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, बी.एन.पी.गुप्ता, मोहन धमोड़, विशाल सिंह, राजकिशोर सिंह, विजय शर्मा, अजय शर्मा, प्रभुनाथ सिंह, मनोज कुमार बागड़ी, आशुतोष पारीक, राकेश मिश्र, प्रकाश मिश्र, विधायक विश्वास, दीपक शर्मा, अशोक कुमार सिंह, अशोक घोषाल, प्रमिला सिंह, रक्षिता सिंह मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। शिविर के पहले दिन जांच सत्र में 680 नेत्र रोगियों का
रजिस्ट्रेशन एवं जांच हुआ, जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. आनन्द सुश्रुत एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों का जांच किया तथा 344 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द नेत्र रोगी के रूप में चयनित किया।
इन नेत्र रोगियों की अंतिम जांच ब्लड प्रेशर एवं सुगर के पश्चात उपयुक्त नेत्र रोगियों का ऑपरेशन 7 एवं 8 जनवरी को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. मलय द्विवेदी, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. आनन्द सुश्रुत एवं उनके चिकित्सीय टीम द्वारा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में किया जायेगा। आज कार्यक्रम शामिल लोगों का धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस के वरीय सदस्य चन्द्रमोहन सिंह ने किया।