आर. वी. एस कालेज ऑफ़ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलोजी मे आयोजित नयी शिक्षा नीति पर परिचर्चा में शामिल हुए महामहिम
झारखण्ड राज्य के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे, जहाँ आर. वी. एस कालेज ऑफ़ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलोजी मे आयोजित नयी शिक्षा नीति पर परिचर्चा मे वे शामिल हुए.
इस दौरान कालेज के सचिव भरत सिंह एवं तमाम कालेज के पदाधिकारीयों एवं छात्रों ने महामहिम राजयपाल का विधिवत स्वागत किया, वैसे इस दौरान झारखण्ड के विभिन्न विश्विद्यालयों के कुलपति भी मौजूद रहे. नयी शिक्षा नीति 2020 पर यहाँ मौजूद तमाम अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये.वहीँ महामहिम राज्यपाल रमेश बैस ने नयी शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा की पुरे देश मे नयी शिक्षा नीति पर मंथन चल रहा है, उन्होने कहा की
[su_youtube url=”https://youtu.be/bQeHroZVQ98″]
देश स्वतंत्र होने के 73 वर्षो के बाद भी देश मे हिंदी राष्ट्र भाषा नहीं है बल्कि राज्य भाषा रह गया है, बल्कि अंग्रेजी भाषा का ही इस्तेमाल हर जगह होता है, और इस कारण शिक्षा प्रणाली मे कोई बदलाव आजादी के बाद भी नहीं आया, कालांतर मे कई बार शिक्षा नीति लायी गई लेकिन वो कारगर नहीं हुए, लेकिन वर्ष 2020 मे जो नयी शिक्षा नीति लाई गई है वो काफ़ी बेहतर है, वैसे इस नयी शिक्षा नीति को केंद्र सरकार ने देश पर थोपा नहीं है बल्कि इसे पब्लिक डोमेन पर लाया और सभी से इसे अपनाने की अपील की, इन्होने कहा की नयी शिक्षा नीति के तहत तमाम असामानताओं को दूर किया गया है, जिस कारण सभी को इसे अपनाने की जरुरत है, और जल्द से जल्द झारखण्ड मे तमाम विश्विद्यालयों को इस नीति को लागु करनी चाहिए
रमेश बैस ( राजयपाल, झारखण्ड)