नाला प्रखंड कार्यालय के समीप महिलाओं के बीच पंपसेट और ट्रैक्टर का बितरण किया गया।
संतोष कुमार, नाला
नाला प्रखंड में आयोजित शिविर में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार भूमि संरक्षण कार्यालय के द्वारा सोमवार को कार्यक्रम आयोजन कर किसानों के बीच पंपसेट तथा स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के बीच ट्रैक्टर का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में सूचीबद्ध किसानों के बीच 26 पंपसेट एवं भालजूरीया आजीविका महिला ग्राम संगठन तथा राख महिला ग्राम संगठन के बीच 2 ट्रैक्टर का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी , प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू , विधायक प्रतिनिधि वासुदेव हंसदा , 20 सूत्री अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा एसएचजी ग्रुप के महिलाओं तथा किसानों के बीच पंपसेट एवं ट्रैक्टर का वितरण किया गया । इस क्रम में 80 व सब्सिडी में ट्रैक्टर तथा 90 व सब्सिडी में पंपसेट किसानों के बीच वितरित किया गया। इस अवसर पर जेएसएलपीएस के सीसी संजय
चक्रवर्ती , बीपीएम अमीर हेंब्रम , जयधन हंसदा , अमरजीत सोरेन , रामलाल टूडू ,युद्धपति घोष , सैकत भट्टाचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिया एवं लाभुक मौजूद थे।