समीर उरांव की जीत सुनिश्चित करने हेतु चलाया गया जनसंपर्क अभियान/ लोहरदगा लोकसभा संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में आजसू पार्टी के द्वारा आज बड़की चाँपी, छोटकी चाँपी ,बंदुआ सहित अन्य गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाया गया,
ग्रामीणों से जनसंपर्क करते हुए यह कहा गया की एनडीए के हाथों को मजबूत करना है और समीर उरांव को भारी बहुमत से विजयी बनाना है, क्योंकि समीर उरांव एक जुझारू नेता है बाकी अन्य उम्मीदवारों का इतिहास जनता जानती है, इसलिए ऐसे उम्मीदवार को जीता कर भेजना है
जो इस लोकसभा सीट की समस्याओं को लेकर दिल्ली में आवाज उठा सके एवं कार्य करा सके. आज के इस जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल
,पूर्व केंद्रीय सचिव कवलजीत सिंह ,आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष अवधेश पाठक, अनिरुद्ध महतो, बढतु महतो, नीरज अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, संजय भगत, कामेश यादव ,शंकर पासवान, प्रवीण गोयल, कबीर अंसारी, अरुण उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे