चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगुसराय:प्रखंड के मिडिल स्कूल मेहदौली, प्रखंड
कॉलोनी,दामोदरपुर हिंदी,जोकिया,मल्हीपुर आदि विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 के छात्र-छात्राओं के बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान के लिए जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया।इसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन विद्यालय में किया गया। अभिभावक – शिक्षक बैठक आयोजित कर बच्चों की आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि और चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। शिक्षकों द्वारा बच्चों को कहानियाँ सुनायी गई एवं बच्चों से कविता पाठ भी कराया गया। अभिभावकों व शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा स्कूल के शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह,रईस उद्दीन, अरुण कुमार,प्रकाश रंजन,शिक्षा समिति के अध्यक्ष रेखा देवी,शिक्षक अजनीश कुमार,ललिता कुमारी, अनिल रजक,सोनी कुमारी,खुशबु सिंह,नीतू कुमारी,अमर शंकर सिंह,जय प्रकाश साह आदि मौजूद थे।

