प्रांतीय कार्यकर्ता गोष्ठी गायत्री परिवार झारखंड का सम्पन्न हुआ
जमशेदपुर । गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ *नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल* के सक्रिय भाई-बहनों ने प्रांतीय कार्यकर्ता गोष्ठी में भाग लिया । *गायत्री परिवार का मुख्यालय शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रांतीय कार्यकर्ता गोष्ठी *पुर्वी जोन के प्रभारी श्री वीरेंद्र तिवारी जी और
झारखंड प्रभारी श्री त्रिलोचन साहू जी* के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । इस गोष्ठी में *झारखंड के 24 जिले के 500* से ज्यादा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया । इस अवसर पर *नव निर्मित प्रांतीय युवा समन्वय समिति* के साथ 24 जिले के युवा प्रतिनिधियों ने बिचार विमर्श किया ।
आगामी *7वां राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर 5 नवंबर* को सभी जिलों में एक साथ लगाने पर सहमति के साथ भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को सफलता पूर्वक कराने का निर्णय हुआ । टाटानगर उपजोन का प्रगति प्रतिवेदन *प्रांतीय युवा समन्वय समिति झारखंड के सदस्य श्री जितेंद्र कुमार सचान जी* ने प्रस्तुत किया ।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए *प्रज्ञा महिला मंडल के अध्यक्ष बहन जसवीर कौर जी और प्रांतीय युवा समन्वयक श्री संतोष कुमार राय* ने अपने टाटानगर उपजोन के 35 भाई-बहनों के साथ भाग लिए ।