जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर यूनियन के बैनर तले सैकड़ों वाहन मालिकों ने झारखण्ड सरकार के नेशनल परमिट वाहनो पर झारखण्ड मे प्रवेश पर रोक एवं जुर्माना के फैसले का विरोध करते हुए अर्ध नग्न प्रदर्शन जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष किया.
[su_youtube url=”https://youtu.be/Dnbw43ru4Rw”]
बता दे की विगत दिनों झारखण्ड सरकार के फैसले के तहत परिवहन विभाग ने नेशनल परमिट के वाहनो के राज्य मे प्रवेश,खासकर नागालैंड रेजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनो पर रोक लगाया गया है और उनसे भारी भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है, इसके खिलाफ तमाम वाहन मालिकों मे आक्रोश है और इन्होने इस फैसले के खिलाफ चरम्बाद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है, जहाँ मंगलवार को इन्होने पुतला दहन किया था वहीँ बुधवार को जिला मुख्यालय के समक्ष अर्ध नग्न प्रदर्शन किया, वाहन मालिकों ने कहा की अगर सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो राज्य भर के वाहन मालिक आगे रांची पहूंचकर उग्र आंदोलन करेंगे.
[su_youtube url=”https://youtu.be/ouP411RSfxY”]