विजय गार्डन के एक फ्लैट की नवमी मंजिल पर व्हाट्सएप के माध्यम से देह व्यापार धंधा फल फूल रहा था !
राष्ट्र संवाद संवाददाता
विजय गार्डन में देह व्यापार की घटना सामने आई है, जहां एक फ्लैट में कई महीनों से यह गोरख धंधा चल रहा था। यह खुलासा एक युवक ने नाम और पहचान गुप्त रखने की शर्त पर किया है।
उसने बताया कि एक फ्लैट की नवमी मंजिल पर व्हाट्सएप के माध्यम से यह धंधा फल फूल रहा था सवाल उठता है कि किसके संरक्षण में यह संचालित हो रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व बिरसानगर थाना क्षेत्र के पोश इलाके विजय गार्डन के एक मकान में भी देह व्यापार के शक पर छापेमारी हुई है और एक युवक भी शिकंजे में है हालांकि पुलिस अभी इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है