अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
तेघरा (बेगूसराय)। हजरत मोहम्मद साहब ने इंसानी समाज को शांति एवं भाईचारा का पैगाम के लिए दुनिया की इंसानी बिरादरी उनके प्रति एहसानमंद हैं। उक्त बातें समय की पुकार के अध्यक्ष मासूम खान ने पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमें पैदाइश के मौके पर आयोजित जुलूस मैं शिरकत कर रहे अनुआई के बीच कहीं। 19 अक्टूबर 2021 को 12वी रावीआव्वल के मौके पर प्रातः 9 बजे मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत ग्राम देवना से एक जुलूस निकाला गया जो ग्राम जैमरा से होते हुए NH 31 देवना चौक होते हुए मजार शरीफ बरौनी उद्योगिक क्षेत्र देवना पहुच कर सम्पन हुआ ।
इन जुलुम में मौलाना मुस्ताक अहमद, मो मासूम खान अध्यक्ष समय की पुकार , मोहम्मद इरफान सेक्रेटरी, हाफिज मो तौफ़ीक़ खान ,मौलाना बरकाती ,कारी शफी अहमद, मो तबरेज़ खान ,मो गुड्डू, मो शाजिद खान, सैकड़ो नबी के मानने वालों के साथ नबी के शान में नारा लगाते हुए की नबी का आना मरहबा सरकार की अहमत मरहबा का नारा लगाते हुए अपने हाथों में पकड़े हुए झंडे को हवा बुलंद कर रहे थे ।