दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा बेगुसराय :अभी तो विभिन्न प्रकार के रोगों के निदान के हेतु सरकारी स्तर पर समय समय पर टीका दिया जाता रहा,जिसका लाभ से कुछ लोग वंचित रह जाया करता था। लोगो की परेशानी को देखते हुए वात्सल्य चाइल्ड क्लिनिक के डॉ0 प्रभात कुमार ने स्टेशन रोड प्रखंण्ड कार्यालय के निकट स्थित क्लिनिक में प्राइवेट टीका केंद्र का विधिवत शुरुआत की जिसका उद्घाटन अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार,अपर एसडीओ अविनाश कुणाल डीएसपी डॉ0 रविंद्र मोहन प्रसाद एवम सिद्धि गौतम संस्था के संस्थापक पूर्णिमा शर्मा ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया गया। आये हुए अतिथियों का स्वागत चादर एवम माला देकर। किया। डॉ0 प्रभात कुमार ने कहा कि इस टीका केंद्र पर चमकी बुखार,चिकेन पॉक्स,फ्लू,टाइफाइड,पीलिया,दिमागी बुखार,बच्चेदानी कैंसर शहीत सभी प्रकार का टीका देने की आधुनिक व्यवस्था की गई है अब लोगो को टीका के भटकना नही पड़ेगा। इसके साथ जन्म से 14 वर्ष के बच्चों के इलाज की सर्बोतम व्यवस्था है। एसडीओ राकेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को इस केंद्र को खुलने से लाभ मिलेगा। डीएसपी ने कहा कि तेघड़ा वासियो के लिए डा0 साहब की पहल काफी सराहनीय कदम है। अपर एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल स्तर के लोगो इसका भरपूर फायदा मिलेगा। मोके पर राजीव कुमार,नवीन कुमार,नीरज कुमार,पप्पू कुशवाहा,सौरभ कुमार सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।