8 जूलाई को वाई ईश्वर राव की अध्यक्षता में एडीएल सोसाइटी के चुनाव में अपनी पूरी टीम के साथ एक प्रेस वार्ता आयोजन किया गया| जिसमें 31 जुलाई को होने वाले चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने हेतु अपनी टीम की घोषणा कर दी गई| टीम में अध्यक्ष पद पर स्वयम वाई ईश्वर राव है! इस सोसाइटी में उपाध्यक्ष एनबीआर मुर्ति
महासचिव एम नागेश्वर राव
कोषाध्यक्ष पी सिंह्मादरी राव की की घोषणा की गई इसके अलावा कमेटी मेंबर का भी गठन किया गया |मौके पर अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको इस सोसाइटी को मजबूत करना होगा|