टिनप्लेट के रीक्रिएशन क्लब में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अल्पसंख्यक सिख सेवा सदन के अध्यक्ष चंदन सिंह ने आरोप लगाया कि झारखंड में सिखों की मजहबी जाति को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है।
मजहबी जाति के लिए अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र भी झारखंड में जारी किया जाए। चंदन सिंह ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो वह इस मामले में आंदोलन करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनजीत सिंह मंजू, गुरमीत सिंह, अमित सिंह, दिलबाग सिंह, दर्शन सिंह आदि मौजूद रहे।