प्रभात ख़बर के पत्रकार को मिला मोस्ट इंपैक्टफ़ुल न्यूज़ अवार्ड
– बिहार, झारखंड, बंगाल और उड़ीसा के पत्रकारों के बीच मिला दूसरा स्थान
प्रभात खबर की ओर से रांची के रेडिशन ब्लू होटल में दो दिवसीय वार्षिक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. जिसमें देश के जाने-माने पत्रकार लल्लन टॉप के संस्थापक संपादक सह इंडिया टुडे के संपादक सौरभ द्विवेदी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने एआइ, चैटजीपीटी, ग्रोक, डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिंट जर्नलिज़्म को मिल रही चुनौतियों के साथ ही उसके भविष्य को लेकर अपनी बातें रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया प्रिंट का दुश्मन नहीं बल्कि सहयोगी है. साथ ही ये भी कहा कि विश्वसनीयता के मामले में प्रिंट मीडिया की शाख अब भी बनी हुई है. कार्यक्रम के दौरान प्रभात खबर के पूरे ग्रुप ( बिहार, झारखंड, बंगाल और उड़ीसा ) उन रिपोर्टरों को भी सम्मानित किया गया जिनकी ख़बरों से समाज में सकारात्मक बदलाव आया है. इस सर्वश्रेष्ठ केटेगरी में प्रभात खबर जमशेदपुर के शिक्षा संवाददाता संदीप सावर्ण को मोस्ट इंपैक्टफ़ुल न्यूज़ अवार्ड दिया गया. उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. संदीप सावर्ण को मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ ही 75,000 रुपये का चेक भी प्रदान किया गया. गौरतलब है कि संदीप सावर्ण ने राष्ट्र संवाद से ही पत्रकारिता की शुरुआत की थी. वे पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं.
:::::::::::
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने किया सम्मानित
प्रभात खबर के वरीय संवाददाता व प्रेस क्लब के वरीय उपाध्यक्ष संदीप सावर्ण को मोस्ट इंपैक्टफ़ुल न्यूज़ अवार्ड दिया गया. उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 75,000 रुपए का पुरस्कार भी दिया गया. अपनी रिपोर्ट से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया. अपने साथी और प्रेस क्लब के प्रमुख सदस्य संदीप जी के इस एचीवमेंट से प्रेस क्लब भी काफ़ी उत्साहित है. यही कारण है कि रविवार को प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान सीनियर पत्रकार श्री अजय शंकर जी ने सभी पत्रकारों को सरोकार व भययुक्त की पत्रकारिता करने का आह्वान किया. इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मो. अकबर, इंद्रजीत सिंह पिंटू, मनोज सिंह,प्रतीक पीयूष,रोहित सिंह, रोहित कुमार, रंजीत ओझा, अभिजीत अधर्जी,मो जावेद, बिनोद शर्मा,सरफ़राज गोलू,रॉकि, मो सद्दाम समेत अन्य उपस्थित थे.