सबूज बांग्ला सोसाइटी की ओर से जेम्को निवासी स्वप्न कुमार घोष के घर में कोविड-19 होने के खबर साबूज बांग्ला सोसाइटी के अध्यक्ष मौसमी दास को मिला और मौसमी दास ने उनके लिए जरूरत का बेस्ट मेडिसिन जैसे ऑक्सीमीटर ऑक्सी नॉक्स और वेपराइजर मशीन उपलब्ध कराया और उनको आश्वासन भी दिया किसी भी स्थिति में किसी चीज की जरूरत हो तो हमें जरूर खबर दें यथासंभव हम मदद करने का प्रयत्न करेंगे इसके लिए स्वप्न कुमार घोष ने साबूज बांग्ला सोसाइटी के अध्यक्ष मौसमी दास को धन्यवाद किया