चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में विगत कई वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन हो रहा है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है।पंडाल निर्माण कार्य एक सप्ताह से चल रहा है, वहीं प्रतिमा बनाने में भी कलाकार जुटे हुए हैं। इस संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष आदित्य कांत शर्मा सदस्य प्रकाश साह ने कहा कि महोत्सव के दौरान चार दिवसीय मेला का भी आयोजन किया जाता है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु झुला,मीना बाजार, जादूगर, खिलौना, मिट्ठाई की दुकान लगाया जायेगा । इस कार्य में पूजा समिति के सदस्य अमरजीत महतों,संजय यादव, बलबीर कुमार, मेला समिति सभी सदस्य सहित भगवानपुर, बसही, दहिया के ग्रामीण भी मेला की सफलता हेतु लगे हुए हैं। मौके पर पूजा समिति के सचिव बलवीर कुमार, संजय कुमार राय, अमरजीत महतो, प्रकाश साह, संजीव कुमार, टिंकू,पिंकेश,सिंधेश्वर, जितेंद्र, सौरव आदि उपस्थित थे।